Sitaare Zameen Par का इतना रहा पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, इन फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए आमिर खान

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 1: एक बार फिर आमिर खान का जादू चल गया है. जी हां, 'सितारे जमीन पर' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही सबको धूल चटा दी है.

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 1: एक बार फिर आमिर खान का जादू चल गया है. जी हां, 'सितारे जमीन पर' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही सबको धूल चटा दी है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 1 Aamir Khan did wonders again at box office

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 1

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 1: आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' लंबे इंतजार के बाद अब फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जी हां, फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो आखिरकार खत्म हुआ. बता दें कि 'सितारे जमीन पर' बीते दिन यानी 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. वहीं फिल्म को बेहतरीन रिव्यूज मिले हैं. 'सितारे जमीन पर' को कॉमेडी और इमोशन्स का बेहतरीन मिक्सचर बताया जा रहा है. ऐसे में आमिर खान के फैंस अब ये जानने के लिए एक्साइटेड हो रहे हैं कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कैसा कलेक्शन किया है, तो चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

'सितारे जमीन पर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

आपको बता दें कि फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़ा डेटा रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, आमिर खान की फिल्म ने पहले दिन 11.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वहीं आमिर खान ने साल 2025 में आई कई फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. चलिए आपको बताते हैं उन फिल्मों के नाम.

इन फिल्मों को पछाड़ा

बता दें, इस लिस्ट में इमरजेंसी- 2.5 करोड़, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव- 0.5 करोड़, क्रेजी- 1 करोड़, बैडऐस रविकुमार- 2.75 करोड़, मेरे हसबैंड की बीवी- 1.5 करोड, द डिप्लोमैट- 4 करोड़, फतेह- 2.4 करोड़, लवयापा- 1.15 करोड़, चिड़िया- 8 लाख, देवा- 5.5 करोड़, फुले- 1 लाख, द भूतनी- 65 लाख, केसरी वीर- 25 लाख, कंपकंपी- 1 लाख, भूल चूक माफ- 7 करोड़, केसरी चैप्टर 2- 7.75 करोड़ रुपये, जाट- 9.5 करोड़ रुपये तक के नाम शामिल हैं. 

इन फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए आमिर खान 

छावा (31 करोड़ रुपये), स्काई फोर्स (12.25 करोड़ रुपये), रेड 2 (19.25 करोड़ रुपये) और हाउसफुल 5 (24 करोड़ रुपये).

ये भी पढ़ें: International Yoga Day 2025: शिल्पा से लेकर करीना तक, योग में माहिर हैं ये हसीनाएं, फिगर को ऐसे करती हैं मेंटेन

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Aamir Khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें box office collection Sitaare Zameen Par aamir khan film Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 1 Sitaare Zameen Par Box Office Collection Sitaare Zameen Par Collection
      
Advertisment