Sitaare Zameen Par Advance Booking: आमिर खान तोड़ेंगे अपनी इस फिल्म का रिकॉर्ड, ‘सितारे जमीम पर’ का कुछ यूं दिख रहा फैंस के बीच क्रेज

Sitaare Zameen Par Advance Booking: ‘सितारे जमीम पर’ फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े आने शुरू हो गए हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि फिल्म पहले दिन कितना कमा सकती है?

Sitaare Zameen Par Advance Booking: ‘सितारे जमीम पर’ फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े आने शुरू हो गए हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि फिल्म पहले दिन कितना कमा सकती है?

author-image
Uma Sharma
New Update
Sitaare Zameen Par Advance Booking

Sitaare Zameen Par Advance Booking

Sitaare Zameen Par Advance Booking: इन दिनों आमिर खान अपनी मच अवेटेड फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं खास बता ये है कि आमिर खान तीन साल के लंबे ब्रेक के बाद अपनी नई फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ के जरिए एक बार फिर सिनेमाघरों में वापसी कर रहे हैं. बता दें, उनकी पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी, जिसके बाद अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या आमिर अपनी नई फिल्म के साथ उस फ्लॉप रिकॉर्ड को पीछे छोड़ पाएंगे? तो चलिए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं. 

Advertisment

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं रिलीज होगी फिल्म

दरअसल, इस बार आमिर ने कमाई से ज्यादा दर्शकों को इम्प्रेस करने की रणनीति अपनाई है. जी हां, उन्होंने न तो टिकट के दाम बढ़ाए हैं और न ही ज्यादा शो रखवाए हैं. यही नहीं, फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज नहीं किया जाएगा. यानी जो भी दर्शक फिल्म देखना चाहेंगे, उन्हें थिएटर जाना ही होगा.

एडवांस बुकिंग ने दिखाई उम्मीद

वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग ने पहले ही एक पॉजिटिव संकेत दे दिया है. जी हां, सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, बिना ब्लॉक सीट्स के फिल्म ने 1.03 करोड़ रुपये की एडवांस कमाई कर ली है. वहीं ब्लॉक सीट्स के साथ ये आंकड़ा 3.64 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.

क्या टूटेगा ‘लाल सिंह चड्ढा’ का पहला दिन वाला रिकॉर्ड?

आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' फ्लॉप रही थी, लेकिन उसने पहले दिन 11 करोड़ रुपये की कमाई की थी. यही आंकड़ा अब ‘सितारे जमीन पर’ के लिए चुनौती बन चुका है. ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुसार, फिल्म पहले दिन 11-12 करोड़ रुपये की ओपनिंग ले सकती है, जिससे ये आमिर खान के लिए एक दमदार वापसी साबित हो सकती है. वहीं ये फिल्म 20 जून शुक्रवार को रिलीज हो रही है, ऐसे में ट्रेड एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि शनिवार और रविवार को इसके कलेक्शन में बड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है. 

ये भी पढ़ें: 'अमिताभ बच्चन को रेखा से शादी करनी चाहिए थी', जब दोनों स्टार्स को लेकर इस मशहूर हस्ती ने कह डाली थी ये बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Aamir Khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Sitaare Zameen Par aamir khan laal singh chaddha Sitaare Zameen Par Advance Booking
      
Advertisment