'अमिताभ बच्चन को रेखा से शादी करनी चाहिए थी', जब दोनों स्टार्स को लेकर इस मशहूर हस्ती ने कह डाली थी ये बात

Amitabh Bachchan Rekha Love Story: एक बार एक बहुत ही मशहूर हस्ती ने रेखा की बायोग्राफर को कहा था कि अमिताभ बच्चन को रेखा से शादी कर लेनी चाहिए थी.

Amitabh Bachchan Rekha Love Story: एक बार एक बहुत ही मशहूर हस्ती ने रेखा की बायोग्राफर को कहा था कि अमिताभ बच्चन को रेखा से शादी कर लेनी चाहिए थी.

author-image
Uma Sharma
New Update
Amitabh Bachchan should have married Rekha when this famous personality said this about both stars

Amitabh Bachchan Rekha Love Story

Amitabh Bachchan Rekha Love Story: बॉलीवुड की दिज्जग एक्ट्रेस रेखा को फैंस आज भी दिलों जान से प्यार करते हैं. उनकी कोई भी फिल्म फिर चाहे वो पुरानी हो या नई आज भी दर्शकों को बेहद पसंद है. ऐसे में रेखा की मशहूर फिल्म 'उमराव जान' 27 जून को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. जी हां, 1981 में आई इस फिल्म को रेखा के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है. बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्मकार मुजफ्फर अली ने किया था. वहीं फिल्म के दोबारा रिलीज होने के मौके पर रेखा की जिंदगी से जुड़ी कुछ पुरानी बातें फिर चर्चा में हैं. 

Advertisment

ऐसे में एक बार फिर ये बात भी चर्चा में आ गई है जब एक मशहूर हस्ती ने कहा था कि अमिताभ बच्चन को रेखा से शादी कर लेनी चाहिए थी. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर इन दोनों स्टार्स को ये बात किसने कही थी? 

'खुद को शादीशुदा मानती थीं रेखा'

दरअसल, यासर उस्मान द्वारा लिखित रेखा की जीवनी 'रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी' में मुजफ्फर अली का एक इंटरव्यू शामिल है, जिसमें उन्होंने रेखा और अमिताभ बच्चन के रिश्ते को लेकर कई अहम खुलासे किए थे. बता दें, मुजफ्फर अली ने यासर उस्मान से बातचीत में कहा था, 'रेखा बहुत सेंसेटिव महिला हैं. 'उमराव जान' की दिल्ली में शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन हमारे सेट पर अक्सर आकर बैठते थे. ये एक फैक्ट है. जब भी वह अमिताभ का ज़िक्र करती थीं, तो वह 'इनको', 'इन्होने' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करती थीं जैसे महिलाएं अपने पति के लिए करती हैं. मुझे लगता है कि वह खुद को शादीशुदा मानती थीं.'

'अमिताभ को रेखा से शादी कर लेनी चाहिए थी'

वहीं मुजफ्फर अली ने रेखा और अमिताभ के रिश्ते को लेकर अपनी स्पष्ट राय दी थी. उन्होंने कहा था, 'रेखा उन्हें प्यार करती थीं. अमिताभ को उन्हें एक पहचान देनी चाहिए थी. अमिताभ को रेखा से शादी कर लेनी चाहिए थी.' कहा जाता है कि जहां पूरी फिल्म इंडस्ट्री के बाकी लोग इस विषय पर चुप रहते थे, वहीं मुजफ्फर अली ने बिना झिझक अपने विचार रखे.

जब 'सिलसिला' में रील और रियल लाइफ हो गई थी एक

वहीं 'उमराव जान' और 'सिलसिला' दोनों ही साल 1981 में रिलीज हुई थीं. यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित 'सिलसिला' में अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन एक साथ नजर आए थे. यश चोपड़ा ने भी एक इंटरव्यू में माना था कि फिल्म की कहानी असल जिंदगी से मेल खा रही थी.

इसे लेकर उन्होंने कहा था कि, 'मैं हमेशा बेचैन रहता था और डरा हुआ था, क्योंकि जो कुछ फिल्म में था, वही असल जिंदगी में भी चल रहा था. जया उनकी पत्नी हैं और रेखा उनकी गर्लफ्रेंड, यही कहानी फिल्म में भी दिखाई गई थी. कुछ भी हो सकता था क्योंकि वो साथ काम कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: इधर पिता के निधन से मनारा का है रो-रोकर बुरा हाल, उधर प्रियंका चोपड़ा बेटी संग मना रहीं पिकनिक, तस्वीरें देख फूटा लोगों का गुस्सा

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें rekha -amitabh bachchan Rekha-Amitabh Bachchan Love Story Rekha-Amitabh Bachchan Relationship Amitabh Bachchan-Rekha Rekha-Amitabh Bachchan Movie Amitabh Bachchan Rekha Love Story
      
Advertisment