इधर पिता के निधन से मनारा का है रो-रोकर बुरा हाल, उधर प्रियंका चोपड़ा बेटी संग मना रहीं पिकनिक, तस्वीरें देख फूटा लोगों का गुस्सा

Priyanka Chopra Photos Viral: हाल ही में मनारा चोपड़ा के पिता का निधन हो हुआ था, जिसके बाद बीते दिन उनका अंतिम संस्कार किया गया, लेकिन इसी बीच कजिन प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसी फोटो-वीडियो शेयर की हैं, जिन्हे देखकर फैंस भड़क गए हैं.

Priyanka Chopra Photos Viral: हाल ही में मनारा चोपड़ा के पिता का निधन हो हुआ था, जिसके बाद बीते दिन उनका अंतिम संस्कार किया गया, लेकिन इसी बीच कजिन प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसी फोटो-वीडियो शेयर की हैं, जिन्हे देखकर फैंस भड़क गए हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Mannara Chopra is crying badly due to her father death while Priyanka Chopra is enjoying picnic with

Priyanka Chopra Photos Viral

Priyanka Chopra Photos Viral: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की कजिन और एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) के पिता का हाल ही में निधन हो गया, जिसके बाद बीते दिन उनका अंतिम संस्कार किया गया. मनारा के पिता वरिष्ठ वकील रमन राय हांडा 72 साल के थे. वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद 16 जून को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. ऐसे में परिवार इस समय गहरे सदमे में है और घर में शोक का माहौल है. 

Advertisment

आपको बता दें कि रमन हांडा का अंतिम संस्कार 18 जून को मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित अंबोली श्मशान घाट में किया गया. इस मौके पर मन्नारा चोपड़ा, उनकी बहन मिताली, मां कमिनी और अन्य करीबी रिश्तेदार मौजूद रहे. साथ ही कुछ सदस्य विदेश से विशेष रूप से अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. लेकिन मनारा चोपड़ा की कजिन्स सिस्टर प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा अपने फूफा जी की अंतिम विदाई में नहीं पहुंची थी. इसी बीच प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिन्हें देखकर लोग बुरी तरह भड़क गए हैं. 

प्रियंका चोपड़ा की पोस्ट देखकर भड़के फैंस

दरअसल, मनारा चोपड़ा के पिता की अंतिम यात्रा में प्रियंका चोपड़ा शामिल नहीं हो सकीं. वो इस समय विदेश में हैं और बिजी होने के चलते भारत नहीं आ पाईं. हालांकि, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फूफा को श्रद्धांजलि दी थी. लेकिन इसके बाद उन्होंने कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर दीं, जिन्हें देखकर सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी भड़क उठी. 

डिज्नी वर्ल्ड में बेटी संग नजर आईं प्रियंका

बता दें कि प्रियंका इन दिनों अपनी बेटी मालती मैरी के साथ वक्त बिता रही हैं. वहीं हाल ही में वो डिज्नी वर्ल्ड घूमने गईं, जहां उन्होंने बेटी को मिकी माउस से मिलवाया और एडवेंचर राइड्स का आनंद लिया. प्रियंका ने इन पलों की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा कीं. एक वीडियो में मालती एक दोस्त का हाथ पकड़े मस्ती करती नजर आ रही हैं, जबकि दूसरे वीडियो में वह पहली बार रोलर कोस्टर राइड का आनंद लेती दिखीं. प्रियंका ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'एमएम की पहली रोलर कोस्टर राइड, हम चार बार गए.'

weted

सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा

ऐसे में प्रियंका की ये पोस्ट्स सामने आते ही सोशल मीडिया पर दो तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. जी हां, जहां कुछ फैंस ने उन्हें सपोर्ट किया, वहीं कई लोगों ने उन्हें असंवेदनशील करार दिया. कुछ यूजर्स का कहना है कि जब परिवार में दुख का माहौल हो, उस समय इस तरह की मस्ती भरी पोस्ट करना भारतीय फैमिली वैल्यूज के विपरीत है. लोगों का कहना था कि भले ही प्रियंका विदेश में हों, लेकिन उन्हें परिवार की स्थिति और भारतीय संवेदनाओं को ध्यान में रखना चाहिए था.

ये भी पढ़ें: करिश्मा एक्स पति संजय कपूर के फ्यूनरल में शामिल होने के लिए दिल्ली हुईं रवाना, एयरपोर्ट पर बच्चों संग इस हाल में आईं नजर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news mannara chopra हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Mannara Chopra Cousin Sister Mannara Chopra Father Death Mannara Chopra father Priyanka Chopra Photos Viral
      
Advertisment