सिंगर विशाल ददलानी ने Ghibli ट्रेंड पर कसा तगड़ा तंज, बोले 'चोरी का समर्थन नहीं कर सकता'

भारत में घिब्ली ट्रेंड बड़े जोरों-शोरों से वायरल हो रहा है, जिसका खुमार अब बॉलीवुड के बड़े स्टार्स पर चढ़ते हुए दिखाई दे रहा है. अब इस पर म्यूजिक डायरेक्टर विशाल ददलानी ने इस ट्रेंड पर तंज कसते हुए अपनी राय जाहिर की है.

भारत में घिब्ली ट्रेंड बड़े जोरों-शोरों से वायरल हो रहा है, जिसका खुमार अब बॉलीवुड के बड़े स्टार्स पर चढ़ते हुए दिखाई दे रहा है. अब इस पर म्यूजिक डायरेक्टर विशाल ददलानी ने इस ट्रेंड पर तंज कसते हुए अपनी राय जाहिर की है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
wedwed

Vishal Dadlani Slams Chat GPT For Ghibli Trend: बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड शुरू हुआ था जिसे Ghibli आर्टवर्क कहा जा रहा है. इस ट्रेंड के चलते कई लोगों ने अपनी ओरिजिनल पिक्चर्स को एआई के थ्रू एक एनिमेटेड फॉर्मेट में क्रिएट किया जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर्स-एक्ट्रेसेस भी शामिल हो गए हैं. हाल ही में इस पर बात करते हुए बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर कम्पोजर विशाल ददलानी ने इस ट्रेंड पर बात करते हुए अपनी राय शेयर की है.

Advertisment

विशाल ने शेयर किया पोस्ट 

edcfedfcedfce

हाल ही में विशाल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर करते हुए घिब्ली ट्रेंड को क्रिटिसाइज किया है. उन्होंने लिखा 'माफ करें, मैं स्टूडियो घिबली स्टाइल की कोई भी तस्वीर शेयर नहीं कर रहा हूं, जो आप लोगों ने मेरे लिए बनाई है या बना रहे हैं, मैं किसी कलाकार के जीवन के काम की एआई से क्रिएटेड साहित्यिक चोरी का समर्थन नहीं कर सकता.'

इसके बाद विशाल ने एआई से खतरे की बात को जाहिर करते हुए आगे लिखा 'ये तो मुझे आपको बताने की जरूरत ही नहीं है कि ये तस्वीरें पर्यावरण को कितना नुकसान पहुंचाती हैं, कृपया और तस्वीरें न क्रिएट करें, धन्यवाद.' अमिताभ बच्चन, किआरा अडवाणी, दिशा पटानी समेत कई अन्य एक्टर्स और सेलिब्रिटीज भी इस ट्रेंड का हिस्सा बने थे, जिन्होनें अपने स्टोरीज सेक्शन में Ghibli ट्रांस्फॉर्मड इमेजेज को अपने फैंस के लिए शेयर किया था. 

Ghibli ट्रेंड के बारे में 

घिब्ली एक फेमस जापानी प्रोडक्शन हाउस घिब्ली स्टुडिओज का संस्करण हैं जिसे मशहूर क्रिएटर हयाओ मियाजाकी ने बनाया था. अगर डिटेल में इसके बारे में बात करें तो इस प्रोडक्शन हाउस ने कई आइकोनिक फिल्में बनाई हैं जिनमें 'स्पिरीटेड अवे', ग्रेव ऑफ द फायरफ्लाइज', 'माय नेबर टोटोरो' और 'प्रिंसेस मोनोनोक' जैसी फिल्में शामिल हैं.

कुछ दिन पहले, चैटजीपीटी के नए वर्शन ने अपने यूजर्स को घिब्ली ट्रेंड की जानकारी दी थी, जिसके बाद कई लोगों ने एआई की मदद से अपनी ओरिजिनल फोटोज को एनिमेटेड फॉर्मेट में क्रिएट किया था. स्टूडियो घिबली के ओनर हयाओ मियाजाकी एनीमेशन में एआई के रोल को लेकर हमेशा इसके खिलाफ रहे हैं, जिसके कारण कई मियाजाकी सपोर्टर्स सोशल मीडिया पर इस ट्रेंड की जमकर आलोचना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

Actor Amitabh bachchan vishal Vishal Dadlani Music Composer Vishal Dadlani ghibli art ghibli art style ghibli art style generator Ghibli Studio ChatGPT Ghibli Studio Ghibli trend 2025 Ghibli Photos ghibli trend gone wrong
      
Advertisment