फिल्मों में नहीं गाता ये सिंगर फिर भी है करोड़पति, खरीदा आलीशान अपार्टमेंट, करोड़ों में है कीमत

Rahul Vaidya Buys Home: राहुल वैद्य ने मुंबई के बांद्रा में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है, वहीं उन्होंने 2 महीने पहले ही लग्जरी कार ‘रेंज रोवर’ भी खरीदी थी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Rahul Vaidya

Rahul Vaidya Buys Home

Rahul Vaidya Buys Home: सिंगर राहुल वैद्य भले ही बॉलीवुड फिल्मों में ना गाते हो, लेकिन वो कई स्टेज शोज और  म्यूजिक वीडियो के लिए गाते हैं और इसके जरिए कमाई करते हैं. राहुल को टीवी म्यूजिक वीडियो  बिग बॉस के सीजन 14  और खतरों के खिलाड़ी के 11 वें सीजन में भी देखा गया था, जहां से उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. वहीं अब राहुल ने हाल ही में  राहुल ने मुंबई के बांद्रा में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा  है, वहीं उन्होंने 2 महीने पहले ही लग्जरी कार ‘रेंज रोवर’ भी खरीदी थी. चलिए जानते हैं सिंगर ने इन 2 महीनों में कितने करोड़ रुपए की खरीद की है. 

Advertisment

बांद्रा में खरीदा आलीशान अपार्टमेंट

राहुल ने दिवाली के मौके पर  बांद्रा में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा  है, जिसकी कीमत 9 करोड़ रुपए बताई जा रही है.  3,422 स्क्वायर फीट में बना ये अपार्टमेंट राहुल ने DLH सिग्नेचर टावर में खरीदा है. इसमें 3, 4 और 5BHK हैं. साथ ही 1.25 एकड़ कैम्पस में काफी सारी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं.  इस घर पर राहुल ने 54.37 लाख की स्टैम्प ड्यूटी दी है. साथ ही रजिस्ट्रेशन फीस 30 हजार रुपये भरी है. वहीं 2 महीने पहले राहुल ने लग्जरी कार ‘रेंज रोवर’ भी खरीदी थी, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए के आसपास थी. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि महज 2 महीने में ही सिंगर ने 11 करोड़ रुपए की संपत्ति की खरीदारी की है.

ठुकराया टीवी का ऑफर

बता दें, राहुल वैद्य बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी में नजर आने से पहले कम ही दिखाई देते थे. लेकिन इन दो रियालिटी शोज करने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ गई. इतना ही नहीं सिंगर को टीवी सीरियल में काम करने का ऑफर भी मिला था लेकिन उन्होंने ये करने से मना कर दिया था. उनका कहना था कि वो एक्टिंग की दुनिया में नहीं आना चाहते. हालांकि सिंगर की पत्नी दिशा परमार एक एक्ट्रेस हैं और कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. बता दें, राहुल ने अनंत अंबानी के हल्दी के फंक्शन में भी परफोर्मेंश दी थी. 

ये भी पढ़ें- 2 साल की राहा के पास है पर्सनल स्टाइलिस्ट, पापा रणबीर की तरह कपड़ो-जूतों पर इतना होता है खर्च

Disha Parmar-Rahul Vaidya Rahul Vaidya rahul vaidya bigg boss
      
Advertisment