2 साल की राहा के पास है पर्सनल स्टाइलिस्ट, पापा रणबीर की तरह कपड़ो-जूतों पर इतना होता है खर्च

Raha Kapoor Fashion Style: रणबीर कपूर की बेटी राहा जब भी स्पॉट की जाती है तो उनके स्टाइल की भी चर्चा खूब होती है. उनके ड्रेसिंग सेंस को रणबीर कपूर से भी कंपेयर किया जाता है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
ranbir Raha

Raha Kapoor Fashion Style

Raha Kapoor Fashion Style: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बेटी राहा आज 2 साल की हो गई हैं. राहा सोशल मीडिया पर सबसे पॉपुलर स्टार किड हैं. वह जब भी कैमरे के सामने आती है तो अपनी क्यूटनेस से लोगों का दिल जीत लेती है. आलिया से लेकर कपूर फैमिली के लोग राहा की क्यूट और स्टाइलिश फोटो शेयर करते रहते हैं. राहा जब भी स्पॉट की जाती है तो उनके स्टाइल की भी चर्चा खूब होती है. उनके ड्रेसिंग सेंस को रणबीर कपूर से भी कंपेयर किया जाता है. 

Advertisment

राहा का है पर्सनल स्टाइलिस्ट

रणबीर और आलिया की राहा बेहद ही प्यारी है. लेकिन इसी के साथ-साथ वो बहुत स्टाइलिश भी है. राहा  सूट, ड्रेस से लेकर जींस शर्ट तक सभी भी बहुत अच्छी लगती हैं. आलिया-रणबीर का ड्रेसिंग सेंस तो अच्छा है ही, लेकिन अब उनकी 2 साल की नन्ही परी भी उन्हें कांटे की टक्कर देती है. बता दें कि, राहा के पास पर्सनल स्टाइलिस्ट भी है, जो हर इवेंट से पहले उनके कपड़े चुनता है. राहा का कूल फैशन खुद रणबीर कपूर स्टाइल करते हैं. पापा जैसे ही राहा का राहा का स्वेटशर्ट  और जींस और स्नीकर्स वाला लुक बहुत स्टाइलिश था. राहा के पास लाखों के स्नीकर शूज और कपड़ों की भरमार है.

ranbir raha kapoor

राहा के कपड़ों पर लाखों होते हैं खर्च

आलिया और रणबीर अक्सर बेटी के साथ ट्विनिंग करते नजर आते हैं. हाल ही में दिवाली पूजा में भी तीनों ने एक जैसे कपड़े पहने थे. वहीं, अंबानी के प्री-वेंडिंग में राहा-आलिया ने ट्विनिंग की थी. वहीं रणबीर के साथ राहा का राखी वाला सूट भी बेहद खूबसूरत था. इसके अलावा राहा जब भी पैप्स के सामने आती हैं तो कैमरे के सामने स्टाइल से चलती है और बेखौफ होकर अदाएं दिखाती हैं. 

ये भी पढ़ें- लाख मन्नतों के बाद हुआ था शारदा सिन्हा का जन्म, 8 भाइयों की लाडली थीं लोक गायिका

Alia bhatt raha kapoor raha kapoor Birthday Ranbir Kapoor Raha Kapoor
      
Advertisment