Palak Muchhal का गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम, सिंगर ने करवाई 3800 से ज्यादा बच्चों के दिल की सर्जरी

Singer Palak Muchhal: सिंगर पलक मुच्छल ने ऐसा काम कर दिखाया है, जिसके बाद फैंस भी सिंगर के काम की वाह-वाही कर कर रहे हैं. तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

Singer Palak Muchhal: सिंगर पलक मुच्छल ने ऐसा काम कर दिखाया है, जिसके बाद फैंस भी सिंगर के काम की वाह-वाही कर कर रहे हैं. तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
palak muchhal singer gave funding to poor child for heart surgeries her name listed in Guinness Book

Palak Muchhal Photograph: (Instagram)

Palak Muchhal Singer: सिंगर पलक मुच्छल अपनी शानदार आवाज के साथ-साथ समाज सेवा के लिए भी जानी जाती हैं. वहीं, इंदौर में जन्मी पलक ने अपनी मेहनत और नेक कामों से अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह बना ली है. लेकिन ये रिकॉर्ड पलक ने अपने सिंगिंग कला से नहीं, बल्कि लोगों की सेवा के जरिए बनाया है.

Advertisment

सिंगर ने अपनी कमाई का हिस्सा बच्चों के नाम किया

आपको बता दें, पलक 'पलक पलाश चैरिटेबल फाउंडेशन' के जरिए अब तक 3800 से ज्यादा बच्चों की हार्ट सर्जरी करवा चुकी हैं. आपको बता दें कि बचपन में ट्रेन की एक यात्रा के दौरान सिंगर की कुछ गरीब बच्चों से मुलाकात हुई थी, और उसी पल उन्होंने ठान लिया था कि वो जरूरतमंद बच्चों की मदद जरूर करेंगी. सिंगर सालों बाद ये वादा उनके फाउंडेशन की नीव के साथ ही पलक ने अपने म्यूज़िक इवेंट्स और अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा इन बच्चों की सर्जरी और जरुरी इलाज में लगाती हैं.

सोशल मीडिया पर वीडियो हुई वायरल 

हाल ही में पलक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वो बच्चों के साथ दिखाई दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पलक ने गुजरात भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए 10 लाख रुपये दान किए हैं और कारगिल शहीदों के परिवारों की भी कई सालों से सहायता करती आ रही हैं. सिंगर के अंदर समाज के लिए कुछ करने की भावना बहुत गहरी है. वहीं, गानों जैसे ‘मेरी आशिकी’, ‘कौन तुझे’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ से सिंगर ने लाखों लोगों का दिल जीता, लेकिन इन सबके बीच भी उन्होंने अपना फोकस इंसानियत और सेवा पर बनाए रखा.  

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने जीजू राघव चड्ढा को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, परिणीति ने भी शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Palak Muchhal Songs Palak Muchhal Social Work palak muchhal
Advertisment