प्रियंका चोपड़ा ने जीजू राघव चड्ढा को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, परिणीति ने भी शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Priyanka Chopra Birthday Wish To Parineeti Husband Raghav: परिणीति चोपड़ा के पति राघव चड्ढा के बर्थडे पर प्रियंका चोपड़ा और खुद परिणीति ने स्पेशल पोस्ट शेयर किया है.

Priyanka Chopra Birthday Wish To Parineeti Husband Raghav: परिणीति चोपड़ा के पति राघव चड्ढा के बर्थडे पर प्रियंका चोपड़ा और खुद परिणीति ने स्पेशल पोस्ट शेयर किया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Priyanka chopra wish her jiju on his 37th birthday by sharing parineeti chopra and raghav chadha mar

Parineeti Chopra / Raghav Chadha Photograph: (Instagram)

Priyanka Chopra Birthday Wish To Parineeti Husband Raghav: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपने पति और राजनेता राघव चड्ढा का 11 नवंबर को 37वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर परिणीति ने अपने पति के लिए सोशल मीडिया पर एक प्यार सा रोमांटिक पोस्ट शेयर किया है, जो फैंस और सेलेब्स के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, राघव चड्ढा की साली और परिणीति चोपड़ा की बहन प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने जीजू राघव को बेहद खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. प्रियंका की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है और लोगों ने इसे देखकर कपल पर प्यार लुटा रहे हैं.

Advertisment

प्रियंका ने राघव को विश किया बर्थडे

प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर राघव संग एक खूबसूरत फोटो शेयर की है, जो उनकी सगाई के वक्त की है. जी हां, तस्वीर में प्रियंका अपने जीजू को तिलक लगाते हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान राघव ने सफेद शेरवानी पहन रखी है, जबकि प्रियंका ग्रीन रंग की साड़ी में ग्रेसफुल लग रही हैं. फोटो में परिणीति की भी झलक देखने को मिल है. इस तस्वीर के साथ प्रियंका ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे राघव, तुम्हारा साल खुशियों, अच्छी सेहत और छोटे मेहमान के संग ढेर सारे एडवेंचर से भरा हो.' वहीं एक्ट्रेस की ये पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई है.

परिणीति ने शेयर पोस्ट कही अपने पति के लिए ये बात

वहीं, परिणीति चोपड़ा ने भी अपने पति के बर्थडे के मौके पर दिल से लिखा एक इमोशनल नोट शेयर किया. परिणीति ने पोस्ट में अपनी पति संग कई प्यारी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'जब मुझे लगा कि तुम इससे ज्यादा परफेक्ट नहीं हो सकते, तभी तुम सबसे बेहतरीन पिता बन गए. मैं हमारी जिंदगी के हर पल तुम्हे देखती हूं, एक आदर्श बेटे के रूप में, एक शानदार पति के रूप में और अब एक कमाल के पिता के रूप में. तुम कितनी मेहनत करते हो कभी-कभी जरुरत से ज्यादा, लेकिन फिर भी काम और परिवार के बीच खूबसूरती से संतुलन बनाए रखते हो, तुम मेरी प्रेरणा हो, मेरा गर्व हो, मेरी सांसो की वजह हो, सबसे अद्भुत इंसान. मैं हर बार भगवन से पूछती हूं, मैंने ऐसा क्या किया जो मुझे तुम्हारे जैसा इंसान मिला? जन्मदिन मुबारक हो मेरी जिंदगी की वजह, सच में, मैं तुम्हारे बिना रह ही नहीं सकती.'

ये भी पढ़ें: 'अमल को ही ट्रॉफी दे दो', मृदुल तिवारी के मिड-वीक एविक्शन से गुस्से में फैंस, Bigg Boss को किया बायकॉट

Raghav Chadha Priyanka Chopra Parineeti Chopra
Advertisment