/newsnation/media/media_files/2025/09/26/singer-kumar-sanu-having-affair-with-kunickaa-sadanand-he-leaving-prengnant-wife-that-time-2025-09-26-14-45-48.jpg)
Kumar Sanu Having Affair With Kunickaa Sadanand Leaving Prengnant Wife
Kumar Sanu Having Affair With Kunickaa Sadanand Leaving Prengnant Wife: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में एक्ट्रेस कुनिका सदानंद इन दिनों अपने खुलासों को लेकर चर्चा में हैं. जी हां, बता दें कि हाल ही के एक एपिसोड में कुनिका ने शो की कंटेस्टेंट्स तान्या मित्तल और नीलम गिरी के सामने खुलासा किया कि उनका मशहूर गायक कुमार सानू के साथ 27 साल पहले अफेयर था. उन्होंने दावा किया कि वो दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे, लेकिन इसी दौरान कुमार सानू का किसी और महिला से भी संबंध शुरू हो गया.
ऐसे में कुनिका के इस बयान के बाद अब कुमार सानू की पहली पत्नी रीटा भट्टाचार्या सामने आई हैं और उन्होंने खुलकर अपना पक्ष रखा है. तो चलिए हम आपको डिटेल में बताते हैं कि कुमार सानू की पत्नी ने इस बारे में क्या कुछ कहा?
'वो खुद भी वही कर रही थीं'
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रीटा ने कहा, 'जब कुनिका कहती हैं कि सानू जी का अफेयर किसी और से था, तो वो खुद भी वही कर रही थीं. जब वो दोनों साथ रह रहे थे, उस वक्त सानू मेरे पति थे और मैं प्रेग्नेंट थी. वो आज कह रही हैं कि उन्होंने 27 साल तक ये दर्द छुपा कर रखा, लेकिन उनका बेटा 26 साल का है. फिर दुख कहां से आया?'
'आपके बच्चे की उम्र 26 साल है'
वहीं रीटा ने ये भी सवाल उठाया कि कुनिका कैसे ये दावा कर सकती हैं कि उन्होंने 27 साल से इस दर्द को दबाकर रखा, जबकि उनका बेटा 26 साल का है. सिंगर की एक्स वाइफ ने कहा, 'आप मां हैं, इसमें कोई बुराई नहीं है, लेकिन सच ये है कि जब आपके बच्चे की उम्र 26 साल है, तो आप कैसे कह सकती हैं कि आपने 27 साल से गम दबा रखा है? अगर आप किसी 70 साल के आदमी से शादी की बात कर रही हैं और 26 साल का बेटा है, तो ये हमारे समाज की सामान्य बात नहीं है.'
गौरतलब है कि कुमार सानू ने रीटा भट्टाचार्या से 1980 में शादी की थी. दोनों के तीन बच्चे हैं. हालांकि, 1994 में उनका तलाक हो गया था.
ये भी पढ़ें: Navratri 2025: पवन सिंह से मनोज तिवारी और खेसारी तक, भोजपुरी स्टार्स ने रिलीज किए ये माता के गाने