Navratri 2025: पवन सिंह से मनोज तिवारी और खेसारी तक, भोजपुरी स्टार्स ने रिलीज किए ये माता के गाने

Bhojpuri Navratri Song: हर साल की तरह इस बार भी नवरात्रि पर पावर स्टार पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, शिल्पी राज सबने अपने-अपने स्टाइल में मां की महिमा का बखान किया है.

Bhojpuri Navratri Song: हर साल की तरह इस बार भी नवरात्रि पर पावर स्टार पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, शिल्पी राज सबने अपने-अपने स्टाइल में मां की महिमा का बखान किया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bhojpuri navratri latest song pawan singh manoj tiwari akshara singh khesari lal yadav

Bhojpuri Navratri Song

Bhojpuri Navratri Song: नवरात्रि का आरंभ होते ही देशभर में देवी मां की भक्ति का माहौल बन गया है. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार्स भी पीछे नहीं रहे हैं. जी हां, पहले ही दिन से भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार्स ने अलग-अलग गाना और भजन रिलीज किया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें, हर साल की तरह इस बार भी पावर स्टार पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, शिल्पी राज सबने अपने-अपने स्टाइल में मां की महिमा का बखान किया है. इन गानों ने त्यौहार की रौनक में चार चांद लगा दिए हैं.

Advertisment

पावर स्टार पवन सिंह का गाना 'चुनरिया लहरे माई के'

नवरात्रि के चौथे दिन भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह का नया सॉन्ग 'चुनरिया लहरे माई के ' रिलीज हुआ है, जो देवी मां को समर्पित है. एक्टर के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस सॉन्ग ने देवी मां के त्यौहार में और चार चांद लगा दिए हैं. फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं इस गाने में पवन सिंह के साथ चांदनी सिंह भी मैया के गीत पर झूमती नजर आ रही हैं.

खेसारी लाल यादव का गाना 'जय मां'

पवन सिंह को टक्कर देने के लिए भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार खेसारी लाल यादव ने भी अपना नया गीत 'जय मां' हाल ही में रिलीज किया. रिलीज होते ही 'जय मां' गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है. व्यूज की बात करें तो, इस गाने पर अब तक 500K से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. गाने में खेसारी अपने एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. 

अक्षरा सिंह का गाना 'भोली सी मैया ' 

भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह ने भी देवी मां को समर्पित करने के लिए 'भोली सी मैया' गाना रिलीज किया. भक्ति में लीन अक्षरा सिंह इस गाने में अपने सादगी भरे अंदाज से सबका दिल जीत रही हैं. एक्ट्रेस के गाने 'भोली सी मैया' में अक्षरा सिंह की मधुर आवाज और एक्सप्रेशन लोगो को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं.

मनोज तिवारी का गाना 'माई मुस्का द'

नवरात्रि के शुभ अवसर पर मनोज तिवारी का गाना 'माई मुस्का द' त्यौहार का मज़ा दुगना कर रहा है. मनोज तिवारी के गाने को फैंस खूब प्यार दें रहे हैं. उनके इस गाने ने लोगों के दिलों में माता के भक्ति का भाव और भी बढ़ा दिया है.

खेसारी लाल यादव का 'आरती उतार' गाना

भोजपुरी इंडस्ट्री के खेसारी लाल यादव ने 'जय मां' गाने के बाद 'आरती उतार' गाना रिलीज किया है. इस गाने में खेसारी अपनी आवाज से गीत गाते ब्यूटी पांडेय के साथ नजर रहे हैं. वहीं, फैंस भी इस गाने पर भरपूर प्यार लुटा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: आर्यन खान की वेब सीरीज केस मामले में समीर वानखेड़े को झटका, HC ने कहा- मामला मुंबई का तो दिल्ली में क्यों सुनें?

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Entertainment News in Hindi manoj tiwari Khesari lal yadav pawan singh Navratri Song Bhojpuri Navratri Song
Advertisment