दशहरे पर Simi Garewal ने रावण के नाम लिखा लेटर, बोलीं- 'तुम्हें जलाने की कोई खास वजह नहीं'

Simi Garewal Write Letter to Ravan on Dussehra: दशहरे के मौके पर दिग्गज एक्ट्रेस सिमी गरेवाल ने रावण को लेकर एक अलग नजरिया पेश किया, जिसने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है.

Simi Garewal Write Letter to Ravan on Dussehra: दशहरे के मौके पर दिग्गज एक्ट्रेस सिमी गरेवाल ने रावण को लेकर एक अलग नजरिया पेश किया, जिसने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Simi Garewal wrote letter to Ravana On Dussehra said There is no special reason to burn you

Simi Garewal Write Letter to Ravan on Dussehra

Simi Garewal Write Letter to Ravan on Dussehra: पूरे देश में जहां 2 अक्टूबर को दशहरा का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के  रूप में धूमधाम से मनाया जा रहा है, वहीं इसी बीच दिग्गज एक्ट्रेस सिमी गरेवाल का एक ट्वीट चर्चा का विषय बन गया है. जी हां, दशहरे के मौके पर उन्होंने रावण को लेकर एक अलग नजरिया पेश किया, जिसने सोशल मीडिया पर तीखी बहस छेड़ दी है. तो चलिए आपको डिटेल में बताते हैं आखिर क्या है ये पूरा मामला? 

Advertisment

सिमी ने लेटर में क्या लिखा?

आपको बता दें कि अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर सिमी गरेवाल ने लिखा, 'डियर रावण… तुमने बस जल्दबाज़ी में एक महिला का अपहरण किया, लेकिन उसके बाद उसे सम्मान दिया, जितना आज के समय में महिलाओं को नॉर्मली नहीं मिलता. तुमने उसे अच्छा खाना दिया, महिला सुरक्षा गार्ड्स दिए. तुमने शादी का प्रस्ताव दिया लेकिन जब उसने मना किया, तब भी तुमने उस पर तेजाब नहीं फेंका. राम ने जब तुम्हें मारा, तब तुम समझदारी से माफी मांग रहे थे. तुम आधी संसद से ज्यादा पढ़े-लिखे थे. मुझ पर भरोसा करो, तुम्हें जलाने के लिए मेरे दिल में कोई हार्ड फीलिंग नहीं है.' वहीं इस पोस्ट में सिमी ने रावण को 'हल्का-फुल्का शरारती' बताया, जिसे लेकर लोगों की भावनाएं बंट गई हैं.

सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

ऐसे में इस ट्वीट पर जहां एक ओर कई यूजर्स ने सिमी की सोच को 'क्रिएटिव' और 'रावण के जटिल चरित्र को समझने की कोशिश' बताया, वहीं दूसरी ओर भारी संख्या में लोगों ने इसे 'इतिहास और धर्मग्रंथों के तथ्यों की अनदेखी' करार दिया. एक यूजर ने प्रतिक्रिया दी, 'अगर कोई महिला का अपहरण करे, तो क्या वो 'शरारत' कहलाती है?' वहीं, समर्थकों ने कहा, ;रावण को सिर्फ एक खलनायक के रूप में देखना उसकी बहुआयामी व्यक्तित्व की अनदेखी करना है. सिमी का नजरिया सोचने पर मजबूर करता है.'

ये भी पढ़ें: करण कुंद्रा ने एक्स-गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर पर निकाला गुस्सा, बोले- 'हमारे जैसे मर्दों के पास कोई सहारा नहीं'

मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi dussehra 2025 simi garewal post simi garewal news Simi Garewal Simi Garewal Write Letter to Ravan on Dussehra
Advertisment