Sikandar Shooting Photos: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी साउथ डायरेक्टर के साथ एक फिल्म पर काम कर रहे हैं. सलमान डायरेक्टर एआर मुरुगदॉस की फिल्म 'सिकंदर' में नजर आएंगे. ये एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है. फिल्म के लिए सलमान ने कमर कस ली है और वो हैदराबाद इसकी शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म के शूटिंग सेट से तस्वीरें और वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. हाल में ट्विटर पर सिंकदर के सेट से कुछ फोटो और वीडियो लीक हो गए. इनमें हमने 'बिग बॉस 17' फेमस कंटेस्टेंट अरुण माशेट्टी को स्पॉट किया. वह 'सिकंदर' के सेट पर सलमान के साथ फोटो खिंचवाते नजर आए. अरुण ने अपने व्लॉग में यह भी बताया कि वह फिल्म में काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Aishwarya Rai को प्लास्टिक कहे जाने पर भड़क गए थे अभिषेक बच्चन, दिया था ऐसा तगड़ा जवाब
अरुण भी होंगे 'सिकंदर' का हिस्सा
सलमान खान हैदराबाद में हैं. अरुण माशेट्टी ने भाईजान के साथ सिकंदर के सेट से एक व्लॉग शेयर किया. उन्होंने बताया कि वह भी फिल्म में एक रोल प्ले कर रहे हैं. शूटिंग लोकेशन से सेट की भव्य तस्वीरें और हाई सिक्योरिटी भी नजर आई. अरुण माशेट्टी ने ड्राइवर के आउटफिट में पत्नी के साथ फोटो शेयर किया.
फिल्म 'सिकंदर' को एआर मुरुगदॉस डायरेक्ट कर रहे हैं. उन्होंने पहले 'गजनी' और 'हॉलीडे' जैसी फिल्में बनाई हैं. इस फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं.
ये भी पढे़ं- विक्की कौशल को दूर से ही रिजेक्ट कर देते थे फिल्म मेकर, पिता शाम कौशल ने खोले कई राज
फिल्म के सेट से सामने आई बाकी फोटोज में हमें खूबसूरती से सजाए गए सेट और सलमान खान का डैशिंग लुक देखने को मिला. हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में सलमान ने शूटिंग में बिजी बाकी स्टाफ और फैंस के साथ खूब सेल्फी क्लिक करवाई हैं.
सलमान खान के साथ कुछ साइड एक्टर्स ने सिकंदर के सेट से फोटोज क्लिक करवाके इंटरनेट पर शेयर कर दी हैं. फैंस को फिल्म से सलमान का लुक पता चल चुका है. वह एक्शन मोड में दिखेंगे. बता दें कि 'सिंकंदर' 2025 में ईद पर रिलीज होगी. इसके अलावा सलमान के खाते में शाहरुख खान की पठान वर्सेज टाइगर भी है. दोनों खान इसमें आपस में भिड़ते नजर आएंगे.