/newsnation/media/media_files/2025/01/02/ERjuWQMizTMqk8elg82v.jpg)
Armaan Malik-Aashna Shroff Marriage
Armaan Malik-Aashna Shroff Marriage: बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक ने नए साल के मौके पर अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ के साथ शादी कर ली है. सिंगर ने अपने सोशल मीडिया पर अब शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की है. दोनों को एक-दूजे का होता देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है और कपल पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
पिंक-ऑरेंज आउटफिट में छाए दुल्हा-दुल्हन
अरमान मलिक और आशना ने अपनी शादी में पिंक और ऑरेंज कलर का आउटफिट पहना था. अरमान ने पिंक कलर की शेरवानी के साथ मैचिंग पगड़ी पहनी थी. वहीं, आशना ने ऑरेंज कलर का लहंगा पहना था और उसके साथ पिंक कलर का दुपट्टा कैरी किया, जो अरमान के लुक से मैच हो रहा था. दोनों बेहद ही खूबसूरत लग रहे हैं और दोनों की खुशी चेहरे पर साफ नजर आ रही हैं. कभी एक दूसरे को निहारते तो कभी एक दूसरे को गले में वरमाला डालते हुए नजर आए.
लीप-लॉक की फोटो हुई वायरल
बता दें, अरमान मलिक (Armaan Malik) ने पिछले साल 2023 में आशना संग सगाई की थी, दोनों की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. अरमान ने घुटनों पर बैठकर आशना को अंगूठी पहनाई थी और दोनों लिप-लॉक करते हुए भी नजर आए थे. वहीं अब एक साल बाद कपल ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच शादी कर ली हैं. बता दें, आशना श्रॉफ (Aashna Shroff) यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. उन्हें फैशन, ब्यूटी ब्लॉगर के लिए जाना जाता है.
ये भी पढ़ें- अविनाश मिश्रा को 'लड़कीबाज' कहती रही चाहत की मां, खोले ऐसे-ऐसे राज, सुनकर लगेगा धक्का