अविनाश मिश्रा को 'लड़कीबाज' कहती रही चाहत की मां, खोले ऐसे-ऐसे राज

Bigg Boss 18: चाहत पांडे की मां ने घर में आते ही अविनाश मिश्रा की क्लास लगा दी. वो बार-बार उन्हें लड़कीबाज बोलती दिखीं. चलिए जानते हैं उन्होंने अविनाश को लेकर क्या-क्या कहा.

Bigg Boss 18: चाहत पांडे की मां ने घर में आते ही अविनाश मिश्रा की क्लास लगा दी. वो बार-बार उन्हें लड़कीबाज बोलती दिखीं. चलिए जानते हैं उन्होंने अविनाश को लेकर क्या-क्या कहा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
avinash

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) अब अपने फाइनल की ओर बढ़ने लगा है. शो में इस समय फैमिली वीक चल रहा है और सभी कंटेस्टेंट्स अपने घर वालों को देख काफी इमोशनल हो गए है. लेकिन चाहत पांडे की मां ने घर में आते ही घर का माहौल बदल दिया और कई लोगों को खरी-खोटी सुनाई. जिनमें अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) को वो बार-बार लड़कीबाज बोलती दिखीं. वहीं, चाहत पांडे (Chahat Pandey) भी उन्हें इस चीज के लिए रोक रही थी, लेकिन उन्होंने किसी की भी नहीं सुनी. चलिए जानते हैं उन्होंने अविनाश को लेकर क्या-क्या कहा.

Advertisment

अविनाश मिश्रा की लगाई क्लास

शो के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि चाहत पांडे की मां जैसे ही घर में एंट्री करती हैं, वो अपनी बेटी चाहत से मिलने से पहले अविनाश के पास पहुंचती हैं और उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाती हैं. वो कहती है- 'आपको हमारा परिवार कभी भी माफ नहीं करेगा क्योंकि आपने मेरी बेटी के बारे में गलत बात की है. मैं हमेशा अपनी बेटी से पूछती थी कि उसके और अविनाश के बीच में सब ठीक क्यों नहीं है, वो कहती थी कि अविनाश लड़की बाज है. इसके बाद चाहत की मां अविनाश को बार-बार एक नंबर का लड़कीबाज कहती है. 

ईशा-अविनाश के रिश्ते पर उठाए सवाल

बिग बॉस 18 के घर में चाहत की मां को देख ऐसा लग रहा है कि वो अपनी बेटी से मिलने नहीं बल्कि अविनाश की क्लास लगाने ही आई है. जब अविनाश को चाहत की मां सुनाती हैं तो वो भी जवाब देते हैं कि चाहत ने उनसे भी बहुत बाते छुपाकर रखी है. लेकिन वो इसके आगे कुछ और नहीं कहते. वहीं अविनाश ने भी ईशा से बात करते हुए कहा था कि शो के सेट पर सभी को पता था कि चाहत का बॉयफ्रेंड है. इसके अलावा चाहत की मां ने ईशा और अविनाश के रिश्ते पर भी सवाल उठाए. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि ईशा और अविनाश का लव एंगल फेक है और वो दोनों ये सब कैमरे के लिए कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- पत्नी को देख खुद को रोक नहीं पाए विवयन डिसेना, कैमरे के सामने हो गए इंटीमेट, Video वायरल

Entertainment News in Hindi Salman Khan latest news in Hindi Bigg Boss 18 Vivian Dsena Chahat Pandey avinash mishra
      
Advertisment