पत्नी को देख खुद को रोक नहीं पाए विवयन डिसेना, कैमरे के सामने हो गए इंटीमेट? Video वायरल

Vivan Dsena Initimate Video: विवयन का पत्नी नूरन के साथ आधी रात वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा, जिसमें दोनों बेड में बेहद करीब दिखें. वहीं, अब यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

Vivan Dsena Initimate Video: विवयन का पत्नी नूरन के साथ आधी रात वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा, जिसमें दोनों बेड में बेहद करीब दिखें. वहीं, अब यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
vivian dsena (1)

Vivan Dsena Initimate Video

Vivan Dsena Initimate Video: सलमान खान का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. इस हफ्ते घर में काफी ज्याद इमोशनल मोमेंट देखने को मिले. घर में फैमिली वीक चल रहा है और अपने घर वालों को देख हर कोई इमोशनल नजर आया. घरवाले कई कंटेस्टेंट्स की लताड़ लगाते हुए भी नजर आए तो वहीं, बिग बॉस के लाडले विवयन डीसेना अपनी पत्नी और बेटी को देख खाफी इमोशनल हो गया. वहीं, अब विवयन का पत्नी नूरन के साथ आधी रात वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा, जिसमें दोनों बेड में बेहद करीब दिखें. वहीं, अब यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

Advertisment

पत्नी को देख इमोशनल हुए विवयन

बिग बॉस के घर में फैमिली वीक चल रहा है. ऐसे में जब विवयन की पत्नी नूरन की एंट्री होती है तो उन्हें देख वो काफी इमोशनल हो जाते हैं और अपने आंसू को रोक नहीं पाते हैं. विवयन को जब बिग बॉस फ्रिज से रिलीज करते हैं तो वो तुंरत वाइफ को गले लगा लेते हैं. वहीं बिग बॉस के घर में विवयन की बेटी भी आई, जिसे एक्टर ने अपनी गोद में पकड़ा. विवयन की पत्नी ने घर में ईशा और अविनाश की  विवयन संग रिश्ते के बारे में बात की. हालांकि उन्होंने इस दौरान अविनाश की क्लास भी लगाई. दरअसल, अविनाश ने विवियन को नॉमिनेट किया था. इस बात से नूरन इनसे नाराज थी और उन्होंने अविनाश की गेम स्ट्रेटेजी पर सवाल उठाए.

 

विवियन का विडियो हुआ वायरल

वहीं, अब विवयन का पत्नी नूरन संग रात का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों बेड पर कोजी होते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों ने एक दूसरे को अपनी बाहों में भरा है. लेकिन यूजर विवियन का ये इंटीमेट वीडियो देख तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक ने कहा- 'विवियन भाई 18 दिन बाद घर ही जाना है थोड़ा सब्र कर लेते', तो वहीं कुछ यूजर विवियन का सपोर्ट करते भी दिखें. लोगों ने कहा- 'बीवी है उसकी, इसमें क्या समीकरण…वो एक दूसरे को गले लगा रहे हैं', दूसरे ने लिखा- 'अरे उसकी बीवी ही तो है.'

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान ने स्मोकिंग और सॉफ्ट ड्रिंक्स को लेकर कहीं इतनी बड़ी बात, लोग हुए हैरान

Entertainment News in Hindi latest news in Hindi Bigg Boss 18 Vivian Dsena vivian dsenas wife Bigg Boss 18 Video Viral
      
Advertisment