3 साल पहले उजड़ी कोख, बेटे सिद्धू मूसेवाला की बरसी पर दर्द में तड़प उठीं चरण कौर, लिखा भावुक कर देने वाला पोस्ट

आज 29 मई 2025 को सिद्धू मूसेवाला की तीसरी डेथ एनिवर्सरी हैं. यही वो मनहूस दिन है जब सिद्धू मूसेवाला की बेरहमी से 24 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. भले ही सिद्धू मूसेवाला को गुजरे तीन साल हो गए हैं, लेकिन उनके माता-पिता का दर्द अब भी कम नहीं हुआ है.

आज 29 मई 2025 को सिद्धू मूसेवाला की तीसरी डेथ एनिवर्सरी हैं. यही वो मनहूस दिन है जब सिद्धू मूसेवाला की बेरहमी से 24 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. भले ही सिद्धू मूसेवाला को गुजरे तीन साल हो गए हैं, लेकिन उनके माता-पिता का दर्द अब भी कम नहीं हुआ है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-05-29T201428.058

बेटे सिद्धू मूसेवाला की याद में तड़पी चरण कौर 

Sidhu Moosewala mother heartbreaking post:आज से तीन साल पहले यानी कि 29 मई 2022... ये वही मनहूस दिन है, जब देश ने एक उभरते हुए सितारे को खो दिया था. आज ही के दिन पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला को उनके गांव जवाहरके के पास गोल्डी बराड़ गैंग के लोगों ने गोलियों से भूनकर बेरहमी से उनकी हत्या कर दी थी. उस दौरान सिद्धू अपनी काली थार गाड़ी में जा रहे थे. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. भले ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या को आज तीन साल बीत गए हैं, लेकिन उनकी यादें आज भी लोगों के बीच जिंदा है. खासकर सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता, जो आज भी अपने जवान बेटे को खोने का दर्द नहीं भूल पाए हैं. इस बात का अंदाजा आप उनके हालिया तस्वीर को देखकर लगा सकते हैं.

Advertisment

सिद्धू मूसेवाला की तीसरी बरसी पर पहुंची मां

दरअसल, आज सिद्धू मूसेवाला की तीसरी बरसी की याद में मूसा गांव में श्रद्धांजलि समारोह रखा गया है. श्रद्धांजलि सभा में मूसेवाला की मां चरण कौर अपने छोटे बेटे शुभदीप को गोद में लेकर पहुंचीं. इस दौरान भावुक कर देने वाली तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें सिद्धू मूसेवाले की मां का दर्द उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा है. 

New Project - 2025-05-29T201353.458

बेटे की याद में तड़पी चरण कौर 

वो माता-पिता जिसने अपनी इकलौती संतान को कंधा दिया हो, उसका ये दर्द जिंदगी भर भूले नहीं भूलाया जा सकता है. ऐसे में बेटे की तीसरी बरसी पर उनकी मां एक बार फिर उन्हें याद कर तड़प उठी है. सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने इंस्टाग्राम पर बेटे की याद में एक दिल दहला देने वाला पोस्ट लिखा है, जिसे पढ़कर किसी की भी आंखें नम हो जाएंगी.

MixCollage-29-May-2025-08-12-PM-7680

लिखा भावुक कर देने वाला पोस्ट

उन्होंने लिखा कि- 'सिद्धू, कभी तू जन्म लेकर 3 दिनों, 3 महीनों और 3 साल का हुआ था. हमारी जिंदगी में तेरी दस्तक ने हर मुश्किल से लड़ने की शक्ति को बढ़ा दिया था. हमने हर मुश्किल तेरा हंसता हुआ चेहरा देखकर पार की, लेकिन आज तेरी तस्वीरों के साथ बात करते हुए 3 साल बीत चुके हैं. तेरे इंसाफ का इंतजार करते हुए भी. इन 3 सालों में जब कभी इंसाफ मिलने की कोई एक किरण दिखाई दी, उसी समय उसे वहां बुरी तरह तोड़ा भी गया. इन 3 सालों में हमारे केस से संबंधित सोशल मीडिया पर बहुत आपत्तिजनक चीजें हुई हैं. इससे हमारी सख्त कार्रवाई की उम्मीद तक बेकार गई. बेटा फिर भी हम पीछे नहीं हटेंगे. हम अपने हक के लिए आवाज उठाते रहेंगे.'   

ये भी पढ़ें- 8000 मुसलमान मर्दों की जबरन नसबंदी करवाने वाली अमृता सिंह की मां थीं मशहूर महिला , कहलाती थीं संजय गांधी की करीबी

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Sidhu Moosewala sidhu moosewala anniversary Punjab singer Sidhu Moosewala murder case Punjabi Singer Sidhu Moosewala Murder Updates punjabi singer sidhu moosewala mother charan kaur
      
Advertisment