Bigg Boss 19 के फिनाले से पहले देखें 1 से 18 सीजन तक के विनर, जानें अब तक किस-किसने जीता खिताब?

Bigg Boss All Season Winner List: इस बिग बॉस हर तरफ चर्चा में है. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कि बिग बॉस के अब तक के 18 सीजन का विनर कौन-कौन रहा है?

Bigg Boss All Season Winner List: इस बिग बॉस हर तरफ चर्चा में है. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कि बिग बॉस के अब तक के 18 सीजन का विनर कौन-कौन रहा है?

author-image
Uma Sharma
New Update
Bigg Boss All Season Winner List (1)

Bigg Boss All 18 Season Winner List: सबसे चर्चित शो बिग बॉस (Bigg Boss) अपने मौजूदा सीजन 19 को अपना विनर जल्द ही मिलने वाला है. जी हां, अगस्त 2025 में बिग बॉस 19 की शुरुआत हुई थी, और अब ये सीजन दिसंबर के पहले हफ्ते में समाप्त होने जा रहा है. शो के होस्ट और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने घोषणा की है कि ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को होगा.

Advertisment

बिग बॉस के टॉप 5 फाइनलिस्ट्स

वहीं बता दें कि हाल ही में इस शो की कंटेस्टेंट रही मालती चाहर को मिड-वीक एविक्शन में बाहर कर दिया गया है. इसके बाद बिग बॉस के टॉप 5 फाइनलिस्ट्स की तस्वीर साफ हो गई है. अब ट्रॉफी की दौड़ में सिर्फ 5 कंटेस्टेंट्स बचे हैं- गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल और अमाल मलिक. ऐसे में दर्शकों और फैंस की निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि किसे Bigg Boss 19 की ट्रॉफी मिलेगी. इस सीजन की फिनाले नाईट पूरी तरह से बेहद मजेदार होने वाली है. खैर इससे पहले आइए ये जान लेते हैं कि बिग बॉस के अब तक के 18 सीजन का विनर कौन-कौन रहा है?

अब तक के बिग बॉस विजेताओं की लिस्ट

 सीजन 1-राहुल रॉय

सीजन 2-आशुतोष कौशिक

सीजन 3-विंदू दारा सिंह

सीजन 4-श्वेता तिवारी

सीजन 5-जूही परमार

सीजन 6-उर्वशी ढोलकिया

सीजन 7-गौहर खान

सीजन 8-गौतम गुलाटी

सीजन 9-प्रिंस नरूला

सीजन 10-मनवीर गुर्जर

सीजन 11-शिल्पा शिंदे

सीजन 12-दीपिका कक्कड़

सीजन 13-सिद्धार्थ शुक्ला

सीजन 14-रुबीना दिलैक

सीजन 15-तेजस्वी प्रकाश

सीजन 16-एमसी स्टेन

सीजन 17-मुनव्वर फारूकी

सीजन 18-करणवीर मेहरा

ये भी पढ़ें: 50 साल बाद फिर होगी Sholay की शानदार वापसी, रिलीज हुआ ‘शोले: द फाइनल कट’ का धमाकेदार ट्रेलर

Salman Khan Bigg Boss Bigg Boss 19 Bigg Boss 19 Grand Finale
Advertisment