50 साल बाद फिर होगी Sholay की शानदार वापसी, रिलीज हुआ ‘शोले: द फाइनल कट’ का धमाकेदार ट्रेलर

Sholay Re-Release: हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक फिल्म 'शोले' एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली है. जी हां, मेकर्स ने इसकी 50वीं सालगिरह पर शोले :'द फाइनल कट' का ट्रेलर रिलीज किया है.

Sholay Re-Release: हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक फिल्म 'शोले' एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली है. जी हां, मेकर्स ने इसकी 50वीं सालगिरह पर शोले :'द फाइनल कट' का ट्रेलर रिलीज किया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Sholay Re-Release

Sholay Re-Release: बॉलीवुड की ऐतिहासिक फिल्म ‘शोले’ अपनी 50वीं सालगिरह पर एक बार फिर सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार है. जी हां, मेकर्स ने ‘शोले: द फाइनल कट’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसे देखकर फैंस की यादें ताजा हो गई हैं. वहीं इस बार ट्रेलर में बैकग्राउंड स्कोर को बिल्कुल नए अंदाज में पेश किया गया है. खासकर इलेक्ट्रिक गिटार के साथ तैयार की गई मेन थीम की मॉडर्न बीट, जिसने दर्शकों का उत्साह और बढ़ा दिया है.

Advertisment

जय-वीरू की जोड़ी फिर से पर्दे पर आएगी नजर

ट्रेलर की शुरुआत पुराने जमाने की ट्रेन की सीटी और डाकुओं के हमले से होती है. तभी एंट्री होती है धर्मेंद्र (वीरू) और अमिताभ बच्चन (जय) की, जो अपने चुटीले अंदाज में बताते हैं कि कोई भी काम मुफ्त में नहीं किया जाता. ट्रेलर में ठाकुर, जय और वीरू के स्वभाव की झलक भी मिलती है. फैंस का कहना है कि ट्रेलर देखकर ऐसा लगता है मानो कोई नई फिल्म रिलीज होने जा रही हो. एक यूजर ने भावुक होकर लिखा, 'धर्मेंद्र जी के जाने के बाद जय-वीरू को फिर से पर्दे पर देखना एक खास एहसास है.'

फिल्म की यात्रा- 1975 से 2025 तक

आपको बता दें कि ‘शोले’ पहली बार 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी. शुरुआती दिनों में भले ही फिल्म का प्रदर्शन सामान्य रहा, लेकिन धीरे-धीरे ये भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर्स में से एक बन गई. फिल्म लगभग 5 वर्षों तक थिएटरों में चलती रही, और मुंबई के मिनर्वा थिएटर में तो यह लगातार 5 साल लगी रही. बता दें कि फिल्म की इतनी सफलता को देखते हुए इसे 2004 में 30 साल पूरे होने पर फिर से रिलीज किया गया, उसके बाद 2014 में 3डी वर्जन आया और अब 2025 में यह 4K रिस्टोर्ड वर्जन के साथ बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा.

इस दिन रिलीज होगी ‘शोले: द फाइनल कट’

‘शोले: द फाइनल कट’ 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फैंस को एक बार फिर क्लासिक जय-वीरू के रोमांचक सफर को 4K क्वालिटी में देखने का मौका मिलेगा. ट्रेलर को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स ने फिल्म के प्रति दर्शकों का रोमांच और भी बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ें: Filmfare OTT 2025: हाईजैक से हॉरर तक, कॉमेडी से क्राइम तक, स्टार्स में छिड़ी जंग, फिल्मफेयर ने जारी की नॉमिनेशन लिस्ट

Amitabh Bachchan Dharmendra Sholay Sholay Re-Release
Advertisment