/newsnation/media/media_files/2024/10/31/PiDjqWRchdaInJy8sasm.jpg)
सिद्धार्थ मल्होत्रा क्यें हुए ट्रोल?
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Sidharth Malhotra trolled: सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि आखिर एक्टर को फैंस क्यों ट्रोल कर रहे हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा क्यें हुए ट्रोल?
Sidharth Malhotra trolled: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा 'थैंक्स गॉड', 'हंसी तो फंसी', 'कपूर एंड सन्स',' बार बार देखो', 'मिशन मजनू' और 'मरजावां' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्टिंग के साथ-साथ उनका डैशिंग लुक भी लोगों के बीच चर्चा में बना रहता है. यहीं वजह है कि इतने कम टाइम में एक्टर की फैन फॉलोइंग भी काफी हो गई है. हालांकि हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने उन्हीं फैन्स के गुस्से का शिकार हो गए, जो उनके चाहते हैं.
दरअसल, हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख लोग भड़क गए और एक्टर को खरी-खोटी सुना दी. सिद्धार्थ मल्होत्रा का ये वीडियो मुंबई एयरपोर्ट का है. इस दौरान एक्टर को अपने एक फैन को नजरअंदाज करना भारी पड़ गया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिद्धार्थ का एक फैन उनके पीछे हाथ से बनाया हुआ स्केच लेकर आ रहा था, लेकिन सिद्धार्थ फैन को इग्नोर करके आगे बढ़ जाते हैं. फैन अपनी पेंटिंग लिए उनकी तरफ देखता रहता है, लेकिन सिद्धार्थ उस फैन को बिल्कुल भी भाव नहीं देते हैं. ऐसे में सिद्धार्थ का ये रवैया देख लोगों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना दी है.
सिद्धार्थ के इस वीडियो पर फैंस लगातार काॅमेंट कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर काॅमेंट करते हुए लिखा है- 'एक कलाकार की कदर नहीं, क्या कलाकार बनोगे.', एक अन्य यूजर ने लिखा है- 'मैं सिद्धार्थ को तुरंत अनफॉलो कर दूंगा, ये बहुत बुरा व्यवहार है असभ्य और अहंकारी. उनकी फिल्म के लिए कभी टिकट नहीं खरीदूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि मेरा पूरा परिवार इसे कभी न भूले.' हालांकि कुछ लोगों ने एक्टर को सपोर्ट भी किया है. उनका मानना है कि हो सकता है एक्टर जल्दी में होंगे इसलिए उन्होंने ध्यान नहीं दिया होगा. फिलहाल एक्टर का ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- अर्जुन कपूर ने ब्रेकअप किया कन्फर्म, तो मलाइका ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर बताया दिल का हाल