New Update
/newsnation/media/media_files/2024/10/31/kWKxMnIN18YZYc6u7nEO.png)
Arjun Kapoor and Malaika Arora
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Arjun Kapoor and Malaika Arora
Arjun Kapoor and Malaika Arora: बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्शियल कपल मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर को लेकर सोशल मीडिया पर खूब खबरें आ रही हैं. मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने साल 2018 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था, लेकिन 6 साल बाद उनके अलग होने की खबर ने उनके फैंस को सदमे में डाल दिया था. दोनों महीनों तक अपने रिश्ते को लेकर चुप थे, लेकिन हाल ही में अर्जुन कपूर ने एक दिवाली पार्टी में इसकी पुष्टि की है.आइए जानते हैं इसके बारे में और जानकारी.
अर्जुन कपूर ने कहा मैं सिंगल हूं
हाल ही में एक दीवाली पार्टी में अर्जुन कपूर ने मलाइक के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि किया है. उन्होंने मीडिया के सामने साफ कहा- 'मैं सिंगल हूं' इससे जुड़े सभी अटकलों को विराम लगा दिए गए और सच्चाई सामने आ गई. मलाइका और अर्जुन के रिश्ते को लेकर अब फैंस को कोई कन्फ्यूजन नहीं है. इसके बाद मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है.
एक्ट्रेस मलाइक ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
अर्जुन कपूर ने मलाइक के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि के बीच मलाइक अरोड़ा ने एक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उनकी निजी जीवन के बारे में बताया जा रहा है. वहीं, एक्ट्रेस मलाइक ने क्वोट में लिखा है, "एक सेकंड के लिए दिल को छूना किसी आत्मा को जीवन भर के लिए छू सकता है".
बर्थडे पर नहीं किया था विश
मलाइक और अर्जुन के ब्रेकअप की खबरों ने तब जोर पकड़ लिया जब जून महीने में मलाइका ने उन्हें बर्थडे विश नहीं किया था. उसके बाद एक्ट्रेस मलाइक के बर्थडे सिंघम अगेन के तीसरे दिन भी कोई पोस्ट शेयर नहीं किया. कभी-कभी दोनों एक-दूसरे का जश्न और भी भव्य तरीके से या फिर इंटरनेशनल टूर के साथ मनाते थे. लेकिन आज वे एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी नहीं दे रहे हैं. इस वजह से फैंस को यकीन दिला दिया था कि वे साथ नहीं हैं.
ये भी पढे़: Diwali 2024: इन खूबसूरत सजावट के चीजों से ऐसे सजाएं दीपावली पर अपना घर
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)