/newsnation/media/media_files/2025/08/18/sidharth-malhotra-reviewed-war-2-said-this-about-his-wife-kiara-advani-2025-08-18-12-20-24.jpg)
Sidharth Malhotra reviews War 2
Sidharth Malhotra Reviews War 2: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'वॉर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री की है. एक्शन और स्टाइल से भरपूर इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. जी हां, जहां ऋतिक रोशन अपने दमदार एक्शन से एक बार फिर छा गए हैं, वहीं कियारा आडवाणी की अदाकारी और स्क्रीन प्रेजेंस ने भी सभी को खासा प्रभावित किया है.
इसी बीच कियारा के पति और बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म 'वॉर 2' को लेकर अपना रिएक्शन शेयर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फिल्म की जमकर तारीफ की. तो चलिए आपको बताते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा?
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 'वॉर 2' की तारीफ की
आपको बता दें कि हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट लिखा है. इसमें एक्टर ने लिखा, 'क्या शानदार फिल्म, ढेर सारा एक्शन, भव्यता और स्टाइल. कियारा आडवाणी ने स्क्रीन पर कमाल की खूबसूरती और ताकत दिखाई. ऋतिक रोशन हमेशा की तरह लाजवाब. जूनियर एनटीआर ने स्क्रीन पर जबरदस्त दम दिखाया. अयान मुखर्जी और उनकी पूरी टीम को इस फिल्म के लिए ढेरों बधाई.' वहीं सिद्धार्थ का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और फैंस को कपल गोल्स के साथ-साथ फिल्म की तारीफें भी खूब भा रही हैं.
अब इस फिल्म से धमाल मचाएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही फिल्म 'परम सुंदरी' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी. बता दें कि 'परम सुंदरी' 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और इसका ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
ये भी पढ़ें: छोटी सी उम्र में घर से भागे, रचाई दो-दो शादी, एक सुपरस्टार के फोन से बदल गई थी इस सिंगर की जिंदगी