/newsnation/media/media_files/2025/01/11/xiAGJ49UfmYax9ooHZqS.jpg)
Sidharth Malhotra-Karan Johar Video
Sidharth Malhotra-Karan Johar Video: मुंबई में हाल ही में एक ज्वैलरी फैशन शो इवेंट पर कई बॉलीवुड सितारों ने हिस्सा लिया है. सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर किल फेम एक्टर लक्ष्य और मिस इंडिया वर्ल्ड 2025 सिनी शेट्टी रैंप वॉक पर धमाल मचाते नजर आए. लेकिन इस दौरान जिसने सबका ध्यान खिंचा वो थे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर. करण के स्लिम लुक को देख फैंस हैरान रह गए. इस बीच एक्टर सिद्धार्थ ने करण के साथ ऐसी हरकत की जिसे देखकर डायरेक्टर का मुंह बन गया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
​करण जौहर के लुक पर फिदा फैंस
​करण जौहर एजियो लक्स वीकेंड में त्यानी ज्वैलरी के 'गिल्डेड ऑवर' शोकेस के लिए रैंप वॉक (Karan Johar Ramp Walk) करते दिखें. इस दौरान उन्होंने पर्ल वाइट कलर की सिल्क शर्ट के साथ मिड-राइज़ पैंट कैरी की थी. इसके साथ डायरेक्टर ने शर्ट के बटन को खुला छोड़ा था और गले पर ज्वैलरी पहनी थी. इसके ऊपर से करण ने लॉन्ग कोट डाला हुआ था. इस लुक में करण बेहद हैंडसम लग रहे थे. वहीं, सिड (Sidharth Malhotra) ने ऑल ऑवर ब्लू कलर का सूट पहना था और हैंडसम हंक लग रहे थे.
सिद्धार्थ ने करण के साथ की ऐसी हरकत
रैंप पर सिद्धार्थ और करण को वॉक करता देख फैंस को ब्रोमांस देखने को मिला. लेकिन इस दौरान स्टेज पर सिड ने करण के कोट को सरेआम उतार दिया. वायरल हो रहे वीडियो में करण उन्हें बार-बार रोकते दिखें, लेकिन सिड नहीं माने यहां तक कि उन्होंने करण के कोट को स्टेज से नीचे फेंक दिया, जो काजल आनंद के पास जाकर गिरा. करण कुछ नहीं कह पाए और बस सिद्धार्थ की हरकत को देखते रह गए. हालांकि उनका थोड़ा मुंह बन गया था. हालांकि बाद में करण भी जोर-जोर से हंसने लगे और सिद्धार्थ का ये मस्ती भरा अंदाज फैंस को भी खूब पसंद आया.
ये भी पढ़ें- Honey Singh के 'मिलियनेयर इंडिया टूर' के लिए हो जाएं तैयार, जानें कब, कहां और कैसे बुक करें टिकट