/newsnation/media/media_files/2025/08/30/sidharth-malhotra-janhvi-kapoor-param-sundari-box-office-collection-day-1-performs-well-know-here-al-2025-08-30-12-42-28.jpg)
Param Sundari Box Office Collection Day 1
Param Sundari Box Office Collection Day 1: जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) की मच अवेटेड फिल्म 'परम सुंदरी' बीते दिन 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं फिल्म ने रिलीज के बाद पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा दिया है.
परमसुंदरी का ट्रेलर के रिलीज होने पर दर्शकों का इस पर कोई खास रिस्पॉन्स नहीं था, जिसके बाद फिल्म से ज्यादा उम्मीदें नहीं की जा रही थीं. लेकिन परम सुंदरी ने एक अच्छी शुरुआत की है. तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने मैडॉक फिल्म्स की बेस्ट फिल्म्स में से एक है. तो चलिए जानते हैं परम सुंदरी ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया है?
'परम सुंदरी' ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन?
Sacnilk की रिपोर्ट्स के मुताबिक, परम सुंदरी ने अपनी रिलीज होते ही पहले दिन सिनेमाघरों में करीब 7.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. शुरुआत के हिसाब से फिल्म की कमाई काफी हद तक ठीक है. जी हां, जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस फिल्म को ऑडियंस का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, परम सुंदरी करीब 40-50 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई है.
'परम सुंदरी' ने की अच्छी शुरुआत
वहीं 'परम सुंदरी' ने शुरुआत तो अच्छी की. अगर इस फिल्म में दम है तो ये आगे सफल जरूर होगी. क्या पता यह भी 'सैयारा' जैसी 'स्लीपर हिट' निकले. हालांकि, 'परम सुंदरी' की ओपनिंग बहुत बड़ी या कुछ ज्यादा खास नहीं है, लेकिन डर हमेशा ओपनिंग डे पर कम कमाई का रहता है, जिससे आगे की राह मुश्किल हो जाती है. लेकिन, 'परम सुंदरी' के मामले में ऐसा नहीं है.
ये भी पढ़ें: 'मुझे आत्मदाह के सिवा कुछ नही सूझ रहा हैं', Pawan Singh की पत्नी ज्योति ने एक्टर पर लगाए गंभीर आरोप