sidharth-kiara viral photo: कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा बाॅलीवुड के पाॅवर कपल्स में से एक हैं. दोनों की जोड़ी फैंस की पसंदीदा जोड़ी है, तभी कपल्स पर उनके फैंस की नजरें टिकी रहती है. दोनों कही भी स्पाॅट होते हैं, उनकी तस्वीरें और वीडियोज झट से सोशल मीडिया पर वायरल होने लग जाती है. इसी बीच अब हाल ही में कपल की एक नई तस्वीर सामने आई है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
बच्चे के साथ नजर आए कियारा-सिद्धार्थ
सामने आई इस तस्वीर में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बच्चे के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. इस फोटो में कियारा आडवाणी व्हाइट आउटफिट में काफी सिंपल दिख रही हैं. वहीं सिद्धार्थ भूरे रंग के स्वेटर में नजर आ रहे हैं. वहीं कपल के साथ नजर आ रहा क्यूट सा बच्चा ब्लू टी-शर्ट पहने स्माइल करते हुए पोज देता दिखाई दे रहा है. कपल की बच्चे के साथ ये तस्वीर देख लोग हैरान नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये फोटो इस वक्त चर्चा में है.
लोगों ने किए ऐसे सवाल
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस तस्वीर ने लोगों के बीच हलचल मचा दी है. इस तस्वीर को देखने के बाद हर किसी के मन में यही सवाल चल रहा है कि आखिर कपल के साथ नजर आ रहा है ये बच्चा है कौन. फैंस इसपर अपने-अपने रिएक्शन भेज रहे हैं. फोटो पर कमेंट करते हुए कई यूजर्स ये सवाल पूछते नजर आ रहे हैं कि क्या ये बच्चा सिद्धार्थ और कियारा का है? वहीं कुछ का कहना है कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फैमिली पेरेंट बनने के बाद काफी खूबसूरत दिखेगी. हालांकि अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि कपल के साथ दिखाई देने वाला ये बच्चा आखिर है कौन.
सिद्धार्थ और कियारा का वर्कफ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी कुछ दिनों से यश स्टारर 'टॉक्सिक' की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं, इसके अलावा वह ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' में भी नजर आएंगी. यही नहीं, उनके खाते में रणवीर सिंह स्टारर 'डॉन 3' भी है और उनकी मच अवेटेट फिल्म 'गेम चेंजर' भी जल्द सिनेमाघरों में होगी. वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा का काम की बात करे तो वह 'वन-फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' में दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: अंधेरी रात में सुनसान रास्ते पर फंसे राही-प्रेम, अनुपमा की बेटी के हाथों हुआ मर्डर?