श्वेता तिवारी की बेटी बनेगी सैफ अली खान के घर की बहू? पलक-इब्राहिम के अफेयर पर एक्ट्रेस ने दिया बड़ा बयान

Shweta Tiwari on daughter Palak: श्वेता तिवारी ने हाल ही में अपनी बेटी पलक तिवारी के बारे में बात करते हुए कहा है कि उनकी बेटी का हर तीसरे एक्टर से साथ रिश्ता जुड़ जाता है. अपनी ही बेटी के बारे में आखिर श्वेता ने इतनी बड़ी बात क्यों कही है आइए जानते हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-12-30T143443.177

श्वेता तिवारी ने अपनी बेटी के अफेयर पर तोड़ी चुप्पी

Shweta Tiwari on daughter Palak: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी भले ही 44 साल की हो गई हैं, लेकिन इस उम्र में भी वह इतनी खूबसूरत और स्‍टाइलिश नजर आती हैं कि उनके आगे नए उम्र की हीरोइनों की खूबसूरती भी कम पड़ जाए. श्वेता तिवारी आए दिन सोशल मीडिया पर अपने हाॅट और बोल्ड लुक्स को लेकर चर्चा में छाई रहती हैं. सिर्फ यही नहीं खूबसूरती के साथ- साथ श्वेता फिटनेस को लेकर भी लोगों के छाई रहती हैं. हालांकि इस वक्त श्वेता तिवारी अपने हालिया इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं, जहां एक्ट्रेस अपनी बेटी के अफेयर को लेकर बात करती नजर आईं. 

Advertisment

श्वेता तिवारी ने अपनी बेटी के अफेयर पर तोड़ी चुप्पी

जैसा कि आप सब जानते हैं कि बीते कुछ समय से श्वेता तिवारी की बेटी पलक का नाम सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ जोड़ा रहा है. दोनों की डेटिंग की खबरें पहली बार 2022 में सुर्खियों में आईं जब उन्हें पैपाराज़ी ने एक साथ एक कार से उतरते हुए देखा था. इसके बाद दोनों को मुंबई में एक कॉन्सर्ट में भी एक साथ देखा गया, जिसके बाद नेटिजन्स को विश्वास हो गया कि दोनों सचमुच डेटिंग कर रहे हैं. अब इसी को लेकर श्वेता तिवारी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

पलक-इब्राहिम के रिश्ते पर श्वेता ने दिया बड़ा बयान

श्वेता तिवारी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बेटी के अफेयर के बारे में उड़ रही अफवाहों पर बात करते हुए कहा कि- 'मुझे फर्क नहीं पड़ता की लोग क्या अफवाहें उड़ाते हैं. ये सिर्फ 4 घंटे के लिए होता है उसके बाद लोग सब भूल जाते हैं. ऐसे में इन अफवाहों का मुझपर कोई असर नहीं पड़ता है. रुमर्स के अनुसार मेरी बेटी पलक का हर तीसरे एक्टर के साथ रिलेशन है और मैं हर साल शादी कर रही हूं.' श्वेता के इस बयान से उन लोगों को तगड़ा जवाब मिल गया है, जो हर वक्त उनकी शादी को लेकर बाते करते हैं और हर दूसरे दिन किसी नए एक्टर संग उनकी बेटी पलक के डेटिंग को लेकर अफवाहें फैलाते हैं.  

ये भी पढ़ें- 'हिंदू होकर मुसलमान से...', करीना-सोनाक्षी जैसी एक्ट्रेसेज के दूसरे धर्म में शादी करने पर साध्वी ऋतम्भरा ने दिया बड़ा बयान

Saif Ali Khan actor saif ali khan ibrahim ali khan Shweta Tiwari Entertainment News in Hindi एंटरटेनमेंट न्यूज latest bollywood gossip palak ibrahim love story मनोरंजन की खबरें Palak Tiwari Entertainment Latest News हिंदी में मनोरंजन की खबरें Ibrahim ali khan girlfriend
      
Advertisment