'हिंदू होकर मुसलमान से', करीना-सोनाक्षी जैसी एक्ट्रेसेज के दूसरे धर्म में शादी करने पर साध्वी ऋतम्भरा ने दिया बड़ा बयान

Sadhvi ritambhara on Hindu-muslim: बाॅलीवुड की कई एक्ट्रेसेज हैं, जिन्होंने हिंदू होकर मुसलमान से शादी रचाई है. अब ऐसी एक्ट्रेसेज को लेकर हाल ही में धर्म का हवाला देते हुए साध्वी ऋतम्भरा ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है.

Sadhvi ritambhara on Hindu-muslim: बाॅलीवुड की कई एक्ट्रेसेज हैं, जिन्होंने हिंदू होकर मुसलमान से शादी रचाई है. अब ऐसी एक्ट्रेसेज को लेकर हाल ही में धर्म का हवाला देते हुए साध्वी ऋतम्भरा ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-30-Dec-2024-01-37-PM-953

करीना-सोनाक्षी पर साधा निशाना

Sadhvi ritambhara on Hindu-muslim: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेज हैं, जिन्होंने हिंदू होकर मुस्लिम से शादी रचाई है. इस लिस्ट में करीना कपूर से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक का नाम शामिल है. करीना ने सैफ से 16 अक्तूबर, 2012 को शादी की थी. दोनों ने साल 2007 से 2012 तक एक-दूसरे को डेट किया था. इसके बाद दोनों ने बेहद ही साधारण तरीके से घर पर रजिस्टर्ड मैरिज कर एक-दूसरे को अपना हमसफर बना लिया. दोनों दो बेटे तैमूर और जेह के पैरेंट्स बन चुके हैं और अपनी मैरिड लाइफ खुशहाल तरीके से बीता रहे हैं. 

Advertisment

सोनाक्षी ने भी कि मुस्लिम से शादी

वहीं सोनाक्षी सिन्हा ने भी हाल ही जहीर इकबाल संग शादी की थी. सोनाक्षी ने 23 जून को अपने घर पर जहीर इकबाल के साथ रजिस्टर्ड मैरिज की थी, जिसमें उनके पैरेंट्स भी शामिल हुए थे. हालांकि, जब सोनाक्षी ने जहीर के साथ शादी करने का फैसला किया था, तो कई लोगों को बड़ा झटका लगा था. दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को पब्लिकली स्वीकार नहीं किया, और फिर अचानक खबर आई कि वो शादी कर रहे हैं, तो ये सुनकर हर कोई हैरान था. वहीं सोनाक्षी का दूसरे धर्म में शादी करना काफी चर्चा में रहा था. ऐसी भी खबरें आने लगीं कि जहीर संग बेटी सोनाक्षी की शादी से पैरेंट्स शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा नाराज हैं. दोनों भाई लव और कुश सिन्हा भी खुश नहीं हैं. हालांकि सोनाक्षी की खुशी के आगे उनके पैरेंट्स झुक गए. 

गैर हिंदूओं पर बोलीं साध्वी ऋतम्भरा

लेकिन हाल ही में इन एक्ट्रेसज के दूसरे धर्म में शादी को लेकर साध्वी ऋतम्भरा ने एक ऐसा बयान दिया है, जो इस वक्त चर्चा में है. साध्वी ऋतम्भरा हाल ही में धर्म नगरी उज्जैन में एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करती नजर आईं. इस दौरान साध्वी ऋतम्भरा ने महिलाओं को लव-जिहाद डिजिटल खतरे समेत समसामयिक सामाजिक मुद्दों पर जागरूक किया. इसी दौरान उन्होंने गैर हिंदूओं से शादी करने को लेकर भी बयान दिया. 

करीना-सोनाक्षी पर साधा निशाना

साध्वी ऋतम्भरा ने कहा कि अगर आप हज के लिए जाते हैं और आप मुसलमान नहीं है तो आपको प्रवेश नहीं दिया जाएगा. लेकिन फिर हम लोगों को इतनी छूट क्यों दी जा रही है? हमारे तीर्थ और देवस्थानों को गैर हिंदुओं से मुक्त करना चाहिए. इसके आगे साध्वी ऋतम्भरा ने धर्म का हवाला देते हुए बिना नाम लिए सोनाक्षी सिन्हा और करीना कपूर जैसी एक्ट्रेसेज पर तंज कसते हुए कहा कि, जिन्होंने हिंदू होकर मुस्लिन से शादी की है, ऐसी अभिनेत्री हमारा आदर्श नहीं हो सकतीं. अब साध्वी का ये बयान सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. साध्वी ऋतम्भरा के इस बयान की हर तरफ चर्चा हो रही है. 

ये भी पढ़ें- जहीर की इस हरकत को देख बौखलाई सोनाक्षी सिन्हा, पति को लगी मारने

Entertainment News in Hindi Kareena Kapoor Sonakshi Sinha latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Sadhvi Ritambhara bollywood latest news in hindi
      
Advertisment