को-स्टार संग रंगे हाथ पकड़ी गई थी श्वेता तिवारी? एक्स पति ने कार में देखा था साथ

Raja Chaudhary on Shweta Tiwari: श्वेता तिवारी के पहले एक्स पति राजा चौधरी ने उन्हें लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. इतना ही नहीं राजा ने श्वेता पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का भी आरोप लगाया.

Raja Chaudhary on Shweta Tiwari: श्वेता तिवारी के पहले एक्स पति राजा चौधरी ने उन्हें लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. इतना ही नहीं राजा ने श्वेता पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का भी आरोप लगाया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
shweta tiwari

Shweta Tiwari-Raja Chaudhary

Raja Chaudhary on Shweta Tiwari: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. लेकिन अपने करियर से ज्यादा श्वेता पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं. वहीं, अब एक्ट्रेस कि पर्सनल लाइफ एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है. एक्ट्रेस के पहले एक्स पति राजा चौधरी ने उन्हें लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. इतना ही नहीं राजा ने श्वेता पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का भी आरोप लगाया. चलिए जानते हैं राजा ने हसीना को लेकर क्या-क्या कहा.

Advertisment

राजा ने श्वेता पर लगाए ये आरोप

श्वेता तिवारी ने पहले पति राजा चौधरी पर घरेलु हिंसा के आरोप लगाए थे. दोनों दर्दनाक मोड़ पर आकर खत्म हुआ था. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में राजा ने श्वेता के लगाए सभी आरोपो को नकारा. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस ने उन्हें हैरेस किया था. राजा बोले- 'हमारा तलाक तो 2012 में नहीं बल्कि 2003 में ही हो जाना चाहिए था. किन उस दौरान मुझे ये बात समझ नहीं आई. श्वेता ने सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि परिवार को बहुत दुखी किया.  वो शूटिंग के सेट पर नहीं जाती थीं. घर से वो सुबह निकलती थीं, लेकिन सेट पर नहीं जाया करती थीं. एक बार कसौटी जिंदगी के सेट पर श्वेता से मिलने गए, लेकिन वो वहां नहीं थीं.घर से तो वो सेट के लिए निकली थीं.'

को-स्टार संग पकड़ा रंगे हाथ!

राजा चौधरी ने श्वेता पर उनके को-स्टार सीजेन खान संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का दावा किया. राजा ने कहा- 'मैंने श्वेता को सीजेन खान की कार में देखा था. कार में श्वेता के साथ सीजेन और उसका ड्राइवर था. मैं खुद को समझा रहा था कि वो दोनों को-स्टार्स हैं. ऐसे में इतना तो चलता ही है.'राजा ने इस दौरान ये भी कहा कि उनमें कभी इतनी हिम्मत नहीं हुई कि वो श्वेता को उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर सवाल करते. क्योंकि वो जानते था कि श्वेता उनसे लड़ेगी और कहेगी कि उन्होंने शराब पी रखी है.' राजा ने ये भी दावा किया कि श्वेता से वो कुछ पूछती थीं तो वो गुस्सा किया करती थीं. बोलती थी कि मैं कमाती हूं. मुझे मारोगे क्या तुम? पता नहीं उसका क्या माइंडसेट था.'

ये भी पढ़ें- करीना कपूर नहीं, 25 साल पहले इस बंगाली एक्ट्रेस संग 'Refugee' करने वाले थे अभिषेक बच्चन

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi shweta tiwari first husband Shweta Tiwari Ex Husband Shweta Tiwari broken marriage Shweta Tiwari raja chaudhary
Advertisment