/newsnation/media/media_files/2025/06/30/kareena-abhishek-2025-06-30-11-24-21.jpg)
Kareena Kapoor-Abhishek Bachchan
Abhishek Bachchan-Kareena Kapoor Refugee: 25 साल पहले जेपी दत्ता की एक ऐसी फिल्म आई जिसमें सरहद पार की प्रेम कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म का नाम रिफ्यूजी है, जिससे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने डेब्यू किया था. दोनों ही स्टार्स इंडस्ट्री में 25 साल पूरे हो गए हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली चॉइस करीना नहीं थी. अभिषेक ने इस बंगाली एक्ट्रेस संग पहले स्क्रीन टेस्ट दिया था. चलिए जानते हैं इस बारे में-
इस एक्ट्रेस संग दिया था स्क्रीन टेस्ट
अभिषेक और करीना की फिल्म रिफ्यूजी 30 जून 2000 को रिलीज की गई थी. इस फिल्म में करीना ने अपनी मासूमियत से सभी का दिल जीता था. लेकिन क्या आपको पता है कि करीना से पहले इस रोल के लिए कोई और एक्ट्रेस कास्ट होने वाली थी, जिसके बाद अभिषेक ने स्क्रीन टेस्ट दिया था. अभिषेक ने खुद इस बारे में बताया था. एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा था- 'मैं ऑडिशन से डरता हूं क्योंकि मैं इसमें बहुत खराब हूं. एक एक्टर के तौर पर हम बहुत सारे स्क्रीन टेस्ट देते हैं. हमने 'रिफ्यूजी' के लिए भी स्क्रीन टेस्ट दिया था. मेरा पहला स्क्रीन टेस्ट बिपाशा के साथ था, वह तब एक मॉडल थीं. हम दोनों ने 'रिफ्यूजी' के लिए स्क्रीन टेस्ट दिया था.'
अभिषेक को हुआ था पछतावा
अभिषेक बच्चन की पहली फिल्म रिफ्यूजी बॉक्स ऑफिस पर खास साबित नहीं हुई. ऐसे में एक्टर ने एक बार कहा था कि उन्हें अपनी डेब्यू करने का पछतावा है. एक इंटरव्यू में जब अभिषेक बच्चन से करियर में की गई गलतियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था, 'मेरे पास जो बहुत कम पछतावे हैं, उनमें से एक यह है कि मैंने 'रिफ्यूजी' से डेब्यू किया था. मुझे लगा कि मैं एक एक्टर के तौर पर बहुत कम तैयार था. मुझे जेपी साहब (जेपी दत्ता) के लिए बहुत अधिक तैयार होना चाहिए था. जेपी साहब मेरे लिए परिवार हैं। मैं उनसे प्यार करता हूं. मुझे उनके लिए बेहतर होना चाहिए था'.
ये भी पढ़ें- 21 साल बड़े अमिताभ बच्चन संग इस एक्ट्रेस ने दिए इंटीमेट सीन, बाद में फिल्म देखकर हो गई थी ऐसी हालत