21 साल बड़े अमिताभ बच्चन संग इस एक्ट्रेस ने दिए इंटीमेट सीन, बाद में फिल्म देखकर हो गई थी ऐसी हालत

Actress Intimate Scene with Amitabh: इस एक्ट्रेस ने बिग बी संग बड़े पर्दे पर इंटीमेट सीन दिए थे. वहीं, इस सीन को बड़े पर्दे पर देखने के बाद एक्ट्रेस की कैसी हालत हो गई थी, चलिए जानते हैं.

Actress Intimate Scene with Amitabh: इस एक्ट्रेस ने बिग बी संग बड़े पर्दे पर इंटीमेट सीन दिए थे. वहीं, इस सीन को बड़े पर्दे पर देखने के बाद एक्ट्रेस की कैसी हालत हो गई थी, चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
amitabh (7)

Amitabh Bachchan

Actress Intimate Scene with Amitabh: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. 80 के दशक में एक्टर के साथ काम करने के लिए हर एक हसीना बेताब रहती थी. इन्हीं में से एक एक्ट्रेस ऐसी थी, जिन्होंने बिग बी संग बड़े पर्दे पर इंटीमेट सीन दिए थे. खुद हसीना ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बताया था कि उन्हें ये सीन करते हुए कैसा लगा था. इतना ही नहीं, फिल्म के सीन को बड़े पर्दे पर देखने के बाद एक्ट्रेस की कैसी हालत हो गई थी, चलिए जानते हैं इस बारे में-

Advertisment

कौन है ये एक्ट्रेस?

amitabh m

हम बात कर रहे हैं, 80 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Sheshadri) की, जिन्होंने इंडस्ट्री में हर बड़े एक्टर के साथ काम किया है. राजेश खन्ना, जितेंद्र, विनोद खन्ना, शत्रुघ्न सिन्हा से लेकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) संग एक्ट्रेस ने स्क्रीन शेयर की हैं. वहीं एक फिल्म में मीनाक्षी ने बिग बी संग इंटीमेट सीन दिए थे जो काफी सुर्खियों में रहे थे. इस फिल्म साल 1988 में आई जिसका नाम है गंगा जुमना सरस्वती. एक्ट्रेस ने खुद एक इंटरव्यू में इस सीन के बारे में बताया था कि उनके लिए ये शूट करना बेहद मुश्किल रहा था. 

फिल्म देखकर हो गई थी ऐसी हालत

मीनाक्षी ने सुपरस्टार अमिताभ बच्चन संग इंटीमेट सीन पर कहा था- 'इस तरह का सीन यूनिट और कैमरे के सामने शूट करना बेहद मुश्किल होता है. इसके लिए काफी हिम्मत जुटानी पड़ती है. कई सारे लोगों और कई सारे कैमरों के बीच ऐसे सीन शूट करना आसान नहीं होता.' इस दौरान एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि फिल्म देखने के बाद उनकी कैसी हालत थी. एक्ट्रेस ने कहा था- 'फिल्म में उस सीन को देखने के बाद मैं शर्म से लाल हो गई थीं. बता दें कि मीनाक्षी शेषाद्रि ने 1983 में फिल्म ‘पेंटर बाबू’ से एक्टिंग में डेब्यू किया था और इसके बाद उन्हें  ‘हीरो’ में देखा गया. यहीं से वो इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बन गईं.

ये भी पढ़ें- हिना खान का ससुराल में हो गया ऐसा हाल, परफेक्ट बहू बनने के लिए कर रहीं ये काम

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi intimate scene Amitabh Bachchan Meenakshi Seshadri films Meenakshi Seshadri
Advertisment