'दूसरी शादी कर लो', शुभांगी अत्रे का तलाक हुए नहीं बीता साल, फिर से घर बसाने के लिए पीछे पड़ा परिवार

Shubhangi Atre on Second Marriage: एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे का तलाक हुए अभी एक साल भी नहीं बीता है, वहीं अब उनका परिवार दूसरी शादी की बात कर रहा है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Shubhangi Atre on Second Marriage: एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे का तलाक हुए अभी एक साल भी नहीं बीता है, वहीं अब उनका परिवार दूसरी शादी की बात कर रहा है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Shubhangi Atre

Shubhangi Atre Photograph: (Shubhangi Atre (Instagram))

Shubhangi Atre on Second Marriage: एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर खास जगह बनाई है. खासकर भाभी जी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) में उनके रोल को लोगों ने काफी पसंद किया है. लेकिन अब एक्ट्रेस ने ये शो छो दिया है. वहीं, पिछले काफी समय से शुभांगी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रही. एक्ट्रेस का इसी साल तलाक हुआ था. इस बीच अब शुभांगी ने बताया है कि उनका परिवार उनकी दूसरी शादी की बात कर रहा है. चलिए जानते हैं इस बारे में-

Advertisment

तलाक के बाद हुआ एक्स पति का निधन

 एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे के लिए साल 2025 काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. साल की शुरुआत में एक्ट्रेस की 19 साल की शादी टूट गई. उन्होंने पीयूष पूरे से तलाक ले लिया था. वहीं, तलाक के कुछ टाइम बाद एक्ट्रेस के एक्स-हसबैंड पीयूष पूरे का निधन भी हो गया था. ऐसे में एक्ट्रेस ने काफी कुछ झेला. उकी एक  बेटी आशी भी है, जिस वजह से अब उनका परिवार चाहता है कि वो दूसरी शादी करके फिर से जिंदगी की नई शुरुआत करें. हाल ही में  विक्की लालवानी से बातचीत में एक्ट्रेस ने दूसरी शादी के बारे में कहा कि वो फिलहाल  ऐसा कुछ नहीं सोचती है.

परिवार चाहता है कि फिर घर बसाएं

इंटरव्यू में आगे शुभांगी अत्रे ने दूसरी शादी पर कहा- 'मैं खुद पर कुछ फोर्स नहीं करना चाहती. मेरी बहनें कहती हैं कि दूसरी शादी कर लो. लेकिन नहीं, फिलहाल तो मेरा फोकस मेरी बेटी आशी पर है. मैं उसका ख्याल रखना चाहती हूं. मैं महादेव में बहुत मानती हूं, ये शांति वहीं से आती है.  फैमिली का पूरा सपोर्ट मेरे पास है. लेकिन कुछ लड़ाई आपको अकेले ही लड़नी होती हैं. उन चीजों ने मुझे बहुत कुछ सिखाया हैं. मैं बहुत ग्रेटफुल हूं. क वक्त आता है जब आप लोगों से एक्सपेक्ट करना छोड़ देते हो. आपकी लड़ाई है आपको ही लड़ना है आपको ही ओवरकम करना है.'

ये भी पढ़ें- जिंदगी में मिले धोखे पर Shehnaaz Gill ने बयां किया दर्द, बोलीं- धोखों ने मुझे समझदार बनाया

Shubhangi Atre shubhangi atre husband Shubhangi Atre Divorce
Advertisment