'प्लास्टिक सर्जरी की दुकान', Shruti Haasan ने ऐसा कहने वालों को दिया मुंह तोड़ जवाब

Shruti Haasan On Cosmetic Surgery: हाल ही में एक इंटरव्यू में श्रुति हासन ने प्लास्टिक सर्जरी की दुकान कहने वालों मुंह तोड़ जवाब दिया है. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा?

Shruti Haasan On Cosmetic Surgery: हाल ही में एक इंटरव्यू में श्रुति हासन ने प्लास्टिक सर्जरी की दुकान कहने वालों मुंह तोड़ जवाब दिया है. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा?

author-image
Uma Sharma
New Update
Shruti Haasan gave befitting reply to those who said she is Plastic surgery shop

Shruti Haasan On Cosmetic Surgery

Shruti Haasan On Cosmetic Surgery: इन दिनों श्रुति हासन अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'कुली' की जबरदस्त सफलता का आनंद ले रही हैं. रजनीकांत के साथ मुख्य भूमिका में नजर आ रहीं श्रुति की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. लेकिन फिल्मों के साथ-साथ श्रुति अपने बेबाक बयानों के लिए भी चर्चा में हैं. जी हां, उन्होंने हाल ही में कॉस्मेटिक सर्जरी के बारे में खुलकर बात की है. चलिए आपको बताते हैं एक्ट्रेस ने इसे लेकर क्या कुछ कहा? 

'ये तो प्लास्टिक सर्जरी की दुकान है'

Advertisment

आपको बता दें कि हाल ही में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में श्रुति हासन ने कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने उन ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया, जो उन्हें प्लास्टिक सर्जरी की दुकान कहकर तंज कसते हैं. श्रुति ने कहा, 'जब मैंने अपनी सर्जरी के बारे में खुलकर बात की, तो लोग कहने लगे- 'ओह, ये तो प्लास्टिक सर्जरी की दुकान है'. लेकिन मुझे पता है कि मैंने क्या और कितना करवाया है, और दूसरों ने क्या करवाया है. ईमानदारी की यही कीमत चुकानी पड़ती है. ये मेरी निजी पसंद है और मैं कभी इसका प्रचार नहीं करती.'

उन्होंने आगे कहा कि उनके फैसले पूरी तरह व्यक्तिगत हैं और उनका उद्देश्य किसी और को प्रभावित करना नहीं है. एक्ट्रेस ने कहा, 'चाहे वो प्यार हो, ज़िंदगी हो या काम, अगर आप सच बोलते हैं या सच्चाई सामने रखते हैं, तो हमेशा आप पर उंगलियां उठेंगी. लेकिन इसकी एक बहुत अच्छी कीमत भी होती है.'

'कुली' बनी 2025 की सबसे बड़ी तमिल ब्लॉकबस्टर

वहीं अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रुति हासन इन दिनों लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित फिल्म 'कुली' की सफलता का जश्न मना रही हैं. इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में वो सुपरस्टार रजनीकांत के साथ नजर आ रही हैं. 14 अगस्त 2025 को रिलीज हुई ये फिल्म न केवल भारत, बल्कि विदेशों में भी जबरदस्त कमाई कर रही है. अब तक फिल्म ने 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है. 'कुली' ने साल की सबसे बड़ी तमिल ब्लॉकबस्टर्स में अपनी मजबूत जगह बना ली है.

ये भी पढ़ें: Parineeta फिल्म के ऑडिशन के दौरान विद्या बालन ने विधु विनोद चोपड़ा को दी थी गाली, डायरेक्टर ने खुद किया रिवील

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Shruti Haasan Shruti Haasan Films Shruti Haasan plastic surgery Shruti Haasan On Cosmetic Surgery
Advertisment