Advertisment

ऐश्वर्या राय संग रिश्ते पर उठे सवाल, तो अब श्रीमा राय ने पोस्ट शेयर कर बता दी एक-एक करके सारी सच्चाई

Aishwarya rai sister in law shrima rai: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहों के बीच हाल ही में एक्ट्रेस की भाभी श्रीमा राय भी खबरों में आ गईं. बीते दिनों श्रीमा राय के कुछ कमेंट देख लोग ये कास लगाने लगे कि उनके और ऐश्वर्या के बीच भी रिश्ते ठिक नहीं है. इसी बीच अब हाल ही में श्रीमा ने ऐश्वर्या राय संग रिश्ते पर उंगली उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2024-11-28T131712.183

श्रीमा राय ने एक-एक बात का दिया जवाब

Advertisment

Aishwarya rai sister in law shrima rai: ऐश्वर्या राय बच्चन  (Aishwarya Rai Bachchan )और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) लगातार अलग होने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दोनों के रिश्ते को लेकर लगातार तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं. लोग दोनों के रिश्तों पर आए दिन मनगढंत और झूठी कहानियां बना रहे हैं. हालांकि, इस कपल ने कभी भी इस बारे में खुलकर बात नहीं की, लेकिन यह अनुमान लगाया गया कि बच्चन परिवार में पारिवारिक विवाद चल रहा है. इसी बीच बीते दिनों ऐश्वर्या राय बच्चन की भाभी श्रीमा राय ने उनको लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे देख लोग ये कयास लगाने लगे कि एक्ट्रेस के रिश्ते उनकी भाभी के साथ भी ठीक नहीं.

ननद-भाभी के रिश्ते पर उठे सवाल

दरअसल, बीते दिनों ऐश्वर्या राय बच्चन की ननद श्वेता बच्चन ने एक्ट्रेस की भाभी यानी भाई की पत्नी श्रीमा राय को फूलों का गुलदस्ता भेजा था, जिसकी तस्वीर श्रीमा ने सोशल मीडिया पर शेयर की और उन्हें थैंक्स भी कहा.बस फिर क्या श्रीमा की इस तस्वीर ने लोगों को एक बार फिर बात बनाने का मौका दे दिया. लोग कहने लगे कि ऐश्वर्या की उनकी भाभी के साथ भी खटपट चल रही हैं, क्इयोंकि वह ननद को लेकर कभी कोई पोस्ट शेयर नहीं करती. इसके बाद लोग  सोशल मीडिया पर ननद-भाभी को लेकर तरह-तरह की बातें करने लगे. कुछ लोगों ने तो श्रीमा पर ये भी आरोप लगा दिया कि वो अपनी ननद से जलती हैं. इसी बीच अब हाल ही में श्रीमा ने इन सभी उड़ रहे अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

श्रीमा राय ने बताई सच्चाई

श्रीमा राय ने हाल ही में अपने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर किया है और लोगों की एक-एक बातों का जवाब दिया है. उन्होंने लिखा है, 'मेरा बर्थडे 21 नवंबर को था और हमेशा की तरह मुझे फूल भेजे गए. मैंने उनमें से कुछ लोगों को शुक्रिया किया. मैं एक ब्लॉगर और एक कंटेंट क्रिएटर होने से पहले एक बैंकर थी. इतना ही नहीं मैं ग्लैडरैग्स इंडिया ग्लोब 2009 भी रह चुकी हूं.'

अपने बारे में श्रीमा ने कही ये बात

श्रीमा आगे कहती हैं कि- 'मैंने साल 2017 में ब्लॉगिंग शुरू की थी. मैंने कोई भी बिजनेस किसी का भी नाम लेकर शुरू करने की कोशिश नहीं की. मैं ये इसलिए बता रही हूं क्योंकि मैंने अपने दम पर काम किया है और इंडिपेंडेंट करियर बनाया है. मैंने किसी का सहारा नहीं लिया है. अगर कोई भी इस सच्चाई तो तोड़ मरोड़ के पेश करेगा तो मुझे जरा भी पसंद नहीं आएगा.' 

ये भी पढ़ें- आराध्या बच्चन की स्कूल की तस्वीरें हो रहीं वायरल, हाथ में गिटार लिए रॉकस्टार की तरह परफॉर्मेंस देती आई नजर

Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Shrima Rai ऐश्वर्या राय Aishwarya Rai brothers wife Aishwarya Rai shrima rai relation Aishwarya Rai shrima rai fight shrima rai jealous of Aishwarya Rai Aishwarya Rai sister in law shrima rai
Advertisment
Advertisment
Advertisment