/newsnation/media/media_files/2024/11/28/BAGDBA5iULAbJQ2plB7q.jpg)
ऐश्वर्या की लाडली है बेहद हुनरबाज़
Aaradhya Bachchan: अमिताभ बच्चन की पोती और ऐश्वर्या-अभिषेक बच्चन की लाडली आराध्या बच्चन इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में से हैं. आराध्या अक्सर अलग-अलग वजहों से सुर्खियां बटोरती हैं. कभी मां संग स्पाॅट होने को लेकर तो कभी अपने लुक्स को लेकर. पहले के मुकाबले आराध्या के लुक में भी अब काफी बदलाव आया है. भोली-भाली सी दिखने वाली आराध्या अब काफी खूबसूरत हो गई हैं. वहीं उनका स्टाइल भी अब पहले से काफी चेंज हो गया है. यूं तो नन्ही आराध्या के लुक्स को अक्सर उनकी मम्मा की खूबसूरती से कम्पेयर किया जाता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि आराध्या ने सिर्फ खूबसूरती ही नहीं बल्कि खूबियां भी अपनी मम्मा ऐश्वर्या से विरासत में पाई हैं.
ऐश्वर्या की लाडली है बेहद हुनरबाज़
जी हां, ऐश्वर्या की लाडली आराध्या बच्चन उन्हीं की तरह काफी हुनरबाज़ हैं. डांस और सिंगिंग में आराध्या सबसे आगे रहती हैं. स्कूल का फंक्शन हो या फिर कोई समारोह, आराध्या अपनी परफोर्मेंस से जमकर तारीफें बटोरती हैं. उनके कई वीडियोज सामने आ चुके हैं, जिसमें वो अपने अलग-अलग टैलेंट से तारीफें बटोरती दिखी हैं. इसी बीच अब हाल ही में आराध्या की स्कूल से कुछ और तस्वीरें और वीडियोज सामने आई हैं, जो खूब वायरल हो रही है. एक तस्वीर में आराध्या हाथ में गिटार लिए रॉकस्टार की तरह पोज देती नजर आ रही हैं.
स्कूल की रॉकस्टार हैं आराध्या
जी हां, 13 साल की आराध्या न सिर्फ सोशल मीडिया पर फेमस है बल्कि वह अपनी स्कूल की रॉकस्टार भी हैं. सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि आराध्या बच्चन हाथ में गिटार पकड़े हुए बड़े ही कॉन्फिडेंस के साथ खड़ी हुई स्माइल करती दिख रही हैं. इसके अलावा वायरल हो रहे चंद तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आराध्या को स्कूल में गाना, बजाना और डांस करना कितना पसंद है. आराध्या की इन तस्वीरों और वीडियो को देखने को बाद यूजर्स के जमकर कमेंट्स कर उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
ऐश्वर्या ने की अच्छी परवरिश
बता दें कि सिर्फ डांस और सिंगिंग में ही नहीं आराध्या पढ़ाई में भी अव्वल हैं. डांस से लेकर सिंगिंग, पढ़ाई और खेल कूद तक में आराध्या के अव्वल होने का क्रेडिट उनकी मॉम ऐश्वर्या को जाता है. आराध्या के मामले में ऐश्वर्या किसी पर भरोसा नहीं करती हैं. आराध्या की हर जरुरत का ख्याल ऐश्वर्या खुद रखती हैं. यहां तक कि बेटी के लिए ऐश्वर्या ने अपने करियर को भी पीछे छोड़ दिया है. कहना पड़ेगा कि बच्चन बहू ऐश्वर्या अपनी लाडली आराध्या की परवरिश बेहतरीन तरीके से कर रही हैं.
ये भी पढ़ें-Bigg Boss 18: ईशा को कंधे पर बैठाकर चले अविनाश, बनाया टाइम गॉड, अब खुद पछता रहे?