Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में काफी ज्यादा धमाल और लड़ाई देखने को मिल रही है. कोई धोखे की वजह से तो कोई दोस्ती की वजह से दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब हो रहा है. इस समय घर में नए टाइम गॉड को लेकर लड़ाई चल रही थी, जिसमें विवियन, अविनाश और रजत ने मिलकर ईशा सिंह (Esha Singh) को घर का नया टाइम गॉड बना दिया है. वहीं दूसरी तरफ करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) एक बार फिर से टाइम गॉड बनने से चूक गए और शिल्पा ने एक बार फिर से उन्हें धोखा दे दिया. वहीं ईसा को टाइम गॉड बनाकर अविनाश पछताते नजर आए.
शिल्पा ने फिर करणवीर को दिया धोखा
शो में नया टाइम गॉड बनने के लिए घरवालों के बीच में टास्क हुआ. इस दौरान तीन दावेदार विवियन डीसेना, ईशा सिंह और एडिन को रजत दलाल, करणवीर मेहरा और अविनाश ने एपने कंधों पर उठाया. वहीं करणवीर टाइम गॉड का टास्क एडिन को जिताना चाहते थे. लेकिन शिल्पा इस टास्क की संचालक थी और उन्होंने करणवीर को रुकने के चलते टास्क से बाहर कर दिया. घरवाले शिल्पा के डिसीजन को अनफेयर बताते हैं लेकिन वह ईशा को टाइम गॉड बनाती है. फिर करणवीर शिल्पा से नाराज हो जाते हैं.
Promo -
— iTV Spicy (@iTv_Spicy) November 27, 2024
Shilpa Again ditched Kv
Kv vs Shilpa
Eisha bani new TG
=> #Biggboss18 || #Biggboss || #BB18
=> [ #KaranVeerMehra || #VivianDsena || #ChahatPandey || #DigvijayRathee || #RajatDalal || #AvinashMishra ]
pic.twitter.com/Qyz9q3omvp
ईशा ने अपने ही दोस्तों की लगाई क्लास
वहीं अविनाश की मदद से ईशा घर की नई टाइम गॉड बन गई है. शो का जो नया प्रोमो सामने आया है उसमें टाइम गॉड बनते ही ईशा के रंग बदल गए हैं. वह घरवालों को उनकी ड्यूटी से भागने का एक मौका नहीं दे रहीं. दिलचस्प बात यह है कि वो अपने दोस्त विवयम और अविनाश से भी काम करवा रही हैं. वहीं प्रोमों में अविनाश कहते हैं- 'टाइम गॉड मुझे, विवियन और तजिंदर को अपनी प्रायॉरिटी बता कर हम तीनों से ही काम करवा रही है. बहुत बड़ी गलती हो गई जो हमने उसे टाइम गॉड बनाया. अब क्या अविनाश और ईशा के बीच लड़ाई देखने को मिलेगी, ये अपकमिंग एपिसोड से पता चलेगा.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस की इस हसीना पर फिसला मोहम्मद सिराज का दिल, एक लाइक ने खोल दी सीक्रेट डेटिंग की पोल?