महाकाल की शरण में पहुंचीं श्रेया घोषाल, उज्जैन में भस्म आरती में शामिल होकर मांगा आशीर्वाद

मशहूर गायिका श्रेया घोषाल उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं, सुबह की भस्म आरती में शामिल होकर किया भगवान शिव का पूजन. वीडियो हुआ वायरल. पढ़िए पूरी खबर

मशहूर गायिका श्रेया घोषाल उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं, सुबह की भस्म आरती में शामिल होकर किया भगवान शिव का पूजन. वीडियो हुआ वायरल. पढ़िए पूरी खबर

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
shreya ghoshal visits mahakaleshwar temple offers prayers in ujjain

मशहूर गायिका श्रेया घोषाल उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं Photograph: (Social Media)

देश की जानी-मानी गायिका श्रेया घोषाल हाल ही में उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचीं. सोमवार सुबह उन्होंने यहां की प्रसिद्ध भस्म आरती में भाग लिया और भगवान शिव का आशीर्वाद लिया. उनकी इस आध्यात्मिक यात्रा का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

श्रद्धा और भक्ति में लीन दिखीं श्रेया

Advertisment

सुबह-सुबह की पावन भस्म आरती में श्रेया घोषाल पूरी श्रद्धा के साथ शामिल हुईं. नंदी हॉल में अन्य श्रद्धालुओं के बीच बैठकर उन्होंने भगवान महाकाल के दर्शन किए. मंदिर में मौजूद लोगों ने बताया कि श्रेया एकदम शांत और भक्ति भाव में लीन थीं. उन्होंने मंदिर की भव्यता और पवित्रता का पूरा अनुभव लिया.

फैंस के बीच वीडियो हुआ वायरल

श्रेया घोषाल की इस धार्मिक यात्रा का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में श्रेया मंदिर परिसर में सादगी और श्रद्धा के साथ नजर आ रही हैं. फैंस ने उनकी भक्ति की तारीफ करते हुए लिखा कि 'सिर्फ आवाज ही नहीं, दिल से भी जुड़ी हैं श्रेया.' एक यूजर ने लिखा, 'सच्चे कलाकार की पहचान सिर्फ मंच पर नहीं, मंदिर में भी होती है.'

महाकाल मंदिर का महत्व

महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और इसे विशेष धार्मिक महत्व प्राप्त है. यहां हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. भस्म आरती यहां की एक अनोखी परंपरा है, जिसमें सुबह-सुबह राख से भगवान शिव का पूजन होता है. इसमें शामिल होना बहुत पुण्य माना जाता है.

श्रेया घोषाल जैसी हस्ती का इस मंदिर में दर्शन करना यह दर्शाता है कि सच्चा कलाकार सिर्फ स्टेज पर नहीं, अपने ईश्वर से भी उतना ही जुड़ा होता है. उनकी यह यात्रा न केवल उनके फैंस के लिए खास बन गई है, बल्कि सभी के लिए एक प्रेरणा भी बन सकती है.

ये भी पढ़ें: पहले दिन कमाए इतने करोड़, लेकिन 'गेम चेंजर' से पीछे रह गई सलमान की 'सिकंदर'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Mahakal latest bollywood news aarti of Mahakal in Ujjain Shreya Ghosal shreya ghosal news
Advertisment