ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' ने 30 मार्च को सिनेमाघरों में एंट्री ली. फैंस को फिल्म से बड़े धमाके की उम्मीद थी, लेकिन ओपनिंग डे पर जो कलेक्शन आया, उसने थोड़ा सा हैरान जरूर किया है. फिल्म ने पहले दिन 30.6 करोड़ रुपये की कमाई की है.
बॉक्स ऑफिस पर तीसरे नंबर पर सलमान
2025 की अब तक की टॉप ओपनिंग डे फिल्मों की बात करें तो सलमान की 'सिकंदर' तीसरे नंबर पर है. पहले नंबर पर है राम चरण की 'गेम चेंजर' जिसने पहले दिन 45 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं दूसरे नंबर पर विक्की कौशल की 'छावा' रही, जिसने 33 करोड़ की शानदार शुरुआत की थी. ऐसे में सलमान की फिल्म थोड़ी पीछे रह गई.
राम चरण और विक्की कौशल से कड़ी टक्कर
'सिकंदर' को लेकर सोशल मीडिया पर बज काफी था. सलमान खान की वापसी और रश्मिका मंदाना के साथ उनकी जोड़ी को लेकर फैंस में उत्साह था. बावजूद इसके, राम चरण और विक्की कौशल की फिल्मों ने सलमान से बेहतर परफॉर्म किया. ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म का कलेक्शन अभी और बढ़ सकता है क्योंकि छुट्टियों का फायदा मिलेगा.
पायरेसी का पड़ा असर?
एक बड़ा कारण ये भी माना जा रहा है कि 'सिकंदर' रिलीज के दिन ही ऑनलाइन लीक हो गई थी. इससे फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ा. हालांकि मेकर्स की तरफ से अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन पायरेसी हमेशा से बॉक्स ऑफिस कमाई में रुकावट रही है.
अब उम्मीदें दूसरे दिन से
ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि वीकेंड और ईद की छुट्टियों का फायदा 'सिकंदर' को जरूर मिलेगा. दूसरे और तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन बढ़ सकता है. अगर ऐसा हुआ तो ये सलमान की बड़ी वापसी बन सकती है.
नजरिए की बात
30.6 करोड़ की ओपनिंग कोई छोटी बात नहीं है. लेकिन जब बात सलमान खान की हो, तो फैंस की उम्मीदें उससे कहीं ज्यादा होती हैं. ऐसे में अब सबकी नजरें इस बात पर होंगी कि 'सिकंदर' आने वाले दिनों में क्या धमाल मचाती है.
ये भी पढ़ें: ऋचा चड्ढा ने बताई बॉलीवुड की सच्चाई, न्यूकमर्स को लेकर दिया ये बयान