श्रद्धा कपूर संग पहली बार रोमांस करेंगे आलिया भट्ट के हीरो, इस फिल्म में धमाल मचाएगी ये जोड़ी

Shraddha Kapoor Film Caste: फिल्म ईथा में श्रद्धा कपूर विठाबाई नारायणगांवकर के रोल में नजर आएंगी. वहीं, अब मेकर्स को फिल्म का लीड एक्टर भी मिल गया है.

Shraddha Kapoor Film Caste: फिल्म ईथा में श्रद्धा कपूर विठाबाई नारायणगांवकर के रोल में नजर आएंगी. वहीं, अब मेकर्स को फिल्म का लीड एक्टर भी मिल गया है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Shraddha Kapoor-Randeep Hooda

Shraddha Kapoor-Randeep Hooda Photograph: (Shraddha Kapoor-Randeep Hooda/Instagram)

Shraddha Kapoor Film Caste: श्रद्धा कपूर पिछले कुछ दिनों से छावा (Chhaava) के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर (Laxman Utekar) संग फिल्म करने को लेकर चर्चा में बनी हुई है. खबर है कि श्रद्धा की अपकमिंग फिल्म का नाम ईथा (Eetha) बताया जा रहा है. जो महाराष्ट्र की मशहूर लावणी डांसर रहीं विठाबाई नारायणगांवकर (Vithabai Narayangaonkar) की बायोपिक है. वहीं, अब फिल्म को इसका लीड हीरो भी मिल गया है. 

Advertisment

कौन होगा श्रद्धा का हीरो? 

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा कपूर की फिल्म ईथा में आलिया भट्ट के साथ हाइवे में नजर आए रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) नजर आएंगे. मेकर्स का मानना है कि इस फिल्म के लिए श्रद्धा कपूर और रणदीप हुड्डा की जोड़ी एकदम परफेक्ट रहेगी. बता दें, ये पहली बार होगा जब श्रद्धा और रणदीप किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे. ऐसे में इस खबर के सामने आते ही दोनों के फैंस इस नई जोड़ी को साथ में देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. 

कब रिलीज होगी फिल्म?

विठाबाई नारायणगांवकर  के संघर्ष, जुनून और जज्बे की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाने के लिए श्रद्धा कपूर ने तैयारी शुरू कर दी है. खबर है कि एक्ट्रेस ने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. हालांकि, अभी फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं, एक्ट्रेस श्रद्धा  के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार  मैडॉक की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म ‘स्त्री 2’ में देखा गया था. वहीं रणदीप हुड्डा को को सनी देओल की सुपरहिट मूवी 'जाट' में विलेन के रोल में देखा गया था. फिल्म में रणदीप हुड्डा और सनी देओल की ऑनस्क्रीन भिड़ंत लोगों को बेहद पसंद आई थी.

ये भी पढ़ें- 'अपना मुंह बंद रखिए', ऐश्वर्या के बढ़ते वजन का उड़ा मजाक, तो भड़कीं सलमान खान की ऑनस्क्रीन भाभी

eetha randeep hooda vithabai narayangaonkar biopic Shraddha Kapoor
Advertisment