/newsnation/media/media_files/2025/11/08/shraddha-kapoor-2-2025-11-08-13-26-41.jpg)
Shraddha Kapoor Photograph: (Shraddha Kapoor/Instagram)
Shraddha Kapoor Hollywood Debut: बॉलीवुड में श्रद्धा कपूर एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी एक्टिंग के अलावा सादगी भरे अंदाज के लिए जानी-जाती हैं. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ और अपकमिंग फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. श्रद्धा को आखिरी बार स्त्री 2 में देखा गया था, वहीं हाल ही में खबर आई थी कि एक्ट्रेस मराठी लोक कलाकार विथाबाई नारायणगांवकर की बायपिक में नजर आएंगी. इसी बीच अब श्रद्धा कपूर हॉलीवुड में भी डेब्यू करने जा रही हैं. तो चलिए जानते हैं, इसके बारे में-
ये हॉलीवुड प्रोजेक्ट लगा हाथ
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अब जल्द ही हॉलीवुड में धमाल मचाने वाली हैं. जी हां, दीपिका, आलिया के बाद अब श्रद्धा कपूर भी हॉलीवुड में एंट्री लेने जा रही हैं. दरअसल, एक्ट्रेस एनिमेटेड फिल्म Zootopia का हिस्सा बन गई है और इसके दूसरे पार्ट में नजर आएंगी. हालांकि फर्क सिर्फ इतना है कि इसमें हम बस श्रद्धा की आवाज सुन पाएंगे. जी हां, ‘जूटोपिया 2’ के हिंदी वर्जन में श्रद्धा कपूर की आवाज सुनने को मिलने वाली है.
श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘जूटोपिया 2’ का पोस्टर शेयर किया. एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- #Zootopia2 परिवार का हिस्सा बनने पर मैं बहुत ज्यादा एक्ससिटेड हूं, मैं हिंदी में शानदार जूडी हॉप्स की आवाज देने जा रही हूं, वो जोश से भरी, बहादुर, एनर्जी से लबरेज़ और हां बचपन से ही बहुत क्यूट है, आज आपके लिए अनोखा सरप्राइज़ आ रहा है, साथ में जुड़े रहिए.' श्रद्धा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बताए तो वो 'छोटी स्त्री', 'स्त्री 3, 'नागिन' और चालबाज इन लंदन जैसी फिल्मों में एक्ट्रेस नजर आ सकती हैं.
ये भी पढ़ें: एक्स सास 'Zarine Khan' के अंतिम संस्कार पर बेसुध हालत में नजर आए ऋतिक, जानें कैसा था दोनों के बीच रिश्ता?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us