एक्स सास 'Zarine Khan' के अंतिम संस्कार पर बेसुध हालत में नजर आए ऋतिक, जानें कैसा था दोनों के बीच रिश्ता?

Hrithik Roshan On Zarine Khan Funeral: ऋतिक रोशन अपनी एक्स सास जरीन खान के अंतिम संस्कार पर इमोशनल नजर आए. चलिए जानते हैं एक्टर और जरीन के बॉन्ड के बारे में-

Hrithik Roshan On Zarine Khan Funeral: ऋतिक रोशन अपनी एक्स सास जरीन खान के अंतिम संस्कार पर इमोशनल नजर आए. चलिए जानते हैं एक्टर और जरीन के बॉन्ड के बारे में-

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Hrithik Roshan got emotional on zarine khan funeral known what bond actor share with his ex wife sus

Hrithik Roshan Photograph: (filmygyan Instagram)

Hrithik Roshan On Zarine Khan Funeral: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय खान की पत्नी जरीन खान के निधन से इंडस्ट्री में गहरा शोक छा गया है. जरीन के जाने से पुरा खान परिवार, उसके साथ-साथ उनकी बेटी सुजैन खान और बेटे जायेद खान भी सदमे में नजर आए.वहीं इस मुश्किल घड़ी में सुजैन के एक्स हस्बैंड ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ अंतिम संस्कार में पहुंचे और पूरे परिवार का दुख बांटा. ऋतिक अपनी एक्स सास जरीन खान के बेहद करीब थे, इसलिए फ्यूनरल के दौरान ऋतिक को काफी इमोशनल देखा गया. ऐसे में जरीन खान और ऋतिक रोशन के बीच कैसा रिश्ता था, इस पर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं, तो चलिए जानते हैं, दोनों का बॉन्ड कैसा था?

Advertisment

ऋतिक को लेकर क्या बोली थीं जरीन?

जरीन खान ने एक पुराने इंटरव्यू में ऋतिक रोशन की जमकर तारीफ की थी. जरीन ने कहा था कि, ऋतिक इतने शांत और सुलझे हुए इंसान हैं कि अगर वो चाहें तो एक दिन आध्यात्मिक गुरु भी बन सकते हैं, क्योंकि उन्हें कभी गुस्सा नहीं आता और न ही वो किसी से दुश्मनी रखते हैं. जरीन ने ये भी बहुत प्यार से कहा था क  ऋतिक उनकी बेटी सुजैन के बच्चों के पिता हैं और चाहे कुछ भी हो जाए, वो हमेशा उनके परिवार का हिस्सा रहेंगे. वहीं, जरीन खान कि बातों से साफ झलकता था कि ऋतिक सिर्फ एक अच्छे इंसान नहीं, बल्कि अपनी एक्स सास का भी बहुत ख्याल रखते थे और दोनों के बीच एक बेहद सम्मान और अपनापन भरा रिश्ता था.

ऋतिक का एक्स पत्नी के साथ कैसे है रिश्ता?

वहीं, साल 2013 में ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक हो गया था. लेकिन सुजैन के साथ उनका रिश्ता कभी खराब नहीं हुआ. भले ही दोनों अलग हो गए हैं लेकिन वो आज भी मिलते हैं और अपने बेटे की परवरिश मिलकर कर रहे हैं. सुजैन के साथ-साथ उनकी फैमिली के साथ भी ऋतिक रोशन का रिश्ता काफी अच्छा रहा. वहीं, ऋतिक अपनी एक्स सास जरीन खान के भी बेहद करीब थे, शायद यही वजह थी कि जरीन खान के फ्यूनरल के दौरान ऋतिक को काफी इमोशनल देखा गया. 

ये भी पढ़ें: पति मुस्लिम, खुद थीं पारसी, फिर Zarine Khan का हिंदू रीति रिवाज से क्यों हुआ अंतिम संस्कार?

Sussanne Khan Zarine Khan Funeral Zarine Khan Hrithik Roshan
Advertisment