/newsnation/media/media_files/2026/01/07/shraddha-kapoor-2026-01-07-11-14-14.jpg)
shraddha kapoor Photograph: (shraddha kapoor (Instagram))
Shraddha Kapoor on Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपनी फिल्मों और एक्टिंग के लिए तो जानी ही जाती हैं. साथ ही एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. खासतौर पर एक्ट्रेस की शादी को लेकर फैंस के मन में कई सवाल आते रहे हैं. श्रद्धा 38 साल की हो चुकी हैं और उन्होंने अभी तक अपना घर नहीं बसाया है. ऐसे मे अब एक फैन के सवाल पर एक्ट्रेस ने रिएक्टर किया और शादी की खबरों पर जावब दिया. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा?
शादी को लेकर क्या बोलीं श्रद्धा?
अगर आप भी श्रद्धा कपूर के फैन हैं तो ये जानते ही होंगी कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने मजेदार ह्यूमर के लिए जानी जाती है. एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए ऐसे कैप्शन लिखती हैं कि लोगों का मनोरंजन होता है. एक्ट्रेस प्रोफेशनल से लेकर अपने नॉर्मल लाइफ से जुड़े पोस्ट भी फैंस के साथ शेयर करती है. अब हाल ही में एक ज्वेलरी पोस्ट में एक्ट्रेस से एक फैंस ने उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा- 'शादी कब करोगी श्रद्धा जी?' इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए लिखा- 'मैं करूंगी तो विवाह करूंगी.'
श्रद्धा का जवाब हो रहा वायरल
जैसे ही श्रद्धा ने कहा कि वो विवाह करेंगी, तो उनका ये कमेंट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन अभी भी लोगों को उनके सवाल का जवाब नहीं मिल पाया कि एक्ट्रेस शादी कब करेंगी. वहीं बता दें कि श्रद्धा कपूर लंबे सम से फिल्म राइटर और असिस्टेंट डायरेक्टर राहुल मोदी को डेट कर रही हैं. दोनों को कई बार एक दूसरे के साथ स्पॉट किया गया है. श्रद्धा के वर्कफ्रंट की बात करे तो उन्हें स्त्री 2 में देखा गया था. वहीं,
राहुल मोदी लव रंजन के साथ ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘तू झूठी मैं मक्कार’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- सालों से नहीं की कोई फिल्म, फिर भी करोड़ों कमा रही हैं बिपाशा बसु, जानें कहां से करती हैं मोटी कमाई?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us