/newsnation/media/media_files/2026/01/07/bipasha-basu-2026-01-07-10-27-35.jpg)
Bipasha Basu Photograph: (Bipasha Basu (Instagram))
Bipasha Basu Net Worth: बिपाशा बसु बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से एक अलग पहचान बनाई है. बिपाशा ने फिल्मों में एंट्री के साथ अपने ग्लैमर का जादू चलाया था. वो कई हिट फिल्मों का हिस्सा भी रही हैं. लेकिन अब पिछले 11 साल से एक्ट्रेस फिल्मों से दूर हैं और लाइमलाइट में भी ज्यादा नहीं रहती हैं. इसके बावजूद भी बिपाशा एक आलीशान जिंदगी जी रही हैं. एक्ट्रेस 7 जनवरी को अपना 46वां जन्मदिन (Bipasha Basu Birthday) मना रही हैं, ऐसे में जानते हैं एक्टिंग नहीं तो बिपाशा. कहां से कमाई कर रही हैं.
बिपाशा का फिल्मी करियर?
बिपाशा बसु ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. इसके बाद उन्होंने साल 2001 में अक्षय कुमार, करीना कपूर, और बॉबी देओल की फिल्म 'अजनबी' से डेब्यू किया था. ये फिल्म लोगों को काफी पंसद आई थी और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. एक्ट्रेस ने राज़, जिस्म, धूम 2, रेस, ओमकारा और नो एंट्री जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग और डांसिंग से लोगों का दिल जीता. साल 2016 में बिपाशा ने करण सिंह ग्रोवर से शादी की और तब से फिल्मों से दूर हैं.
कहां से कर रहीं मोटी कमाई?
बिपाशा बसु भले ही अब एक्टिंग में नजर नहीं आती हैं, लेकिन वो एक लग्जरी लाइफ जीती हैं. उनके पास कुल 113 करोड़ रुपये की संपत्ति है. जिनमें से 16 करोड़ रुपये कीमत का उनका घर है. कार कलेक्शन की बात करें तो बिपाशा के पास ऑडी क्यू और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं.एक्ट्रेस इस समय एड और ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई करती हैं. वो एक ब्रांड के लिए करीब 2 करोड़ रुपये वसूलती हैं. फिलहाल बिपाशा अपनी बेटी देवी के साथ समय बीता रही हैं और पर्सनल लाइफ में ध्यान दे रही हैं. अब देखना होगा कि एक्ट्रेस कब फिल्मों में कमबैक करती हैं.
ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन-एटली की 'AA22xA6' में दीपिका पादुकोण के बाद इस हीरो की हुई एंट्री? इस खास रोल में आएंगे नजर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us