अल्लू अर्जुन-एटली की 'AA22xA6' में दीपिका पादुकोण के बाद इस हीरो की हुई एंट्री? इस खास रोल में आएंगे नजर

Allu Arjun-Atlee Kumar AA22xA6: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. फिल्म में एक नए हीरो की एंट्री हुई है.

Allu Arjun-Atlee Kumar AA22xA6: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. फिल्म में एक नए हीरो की एंट्री हुई है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Allu Arjun-Atlee

Allu Arjun-Atlee Photograph: (Sun Pictures)

Allu Arjun-Atlee Kumar AA22xA6: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन लंबे समय से डायरेक्टर एटली के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म का नाम फिलहाल सामने तो नहीं आया है, लेकिन इसे AA22xA6 कहा जा रहा है. पहले खबर आई थी कि फिल्म में दीपिका पादुकोण समेत  3 एक्ट्रेस नजर आएंगी. इस बीच अब इस फिल्म को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है. खबर है कि इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ एक अन्य हीरो भी नजर आ सकता है. चलिए जानते हैं कौन है वो एक्टर और किस रोल में आएंगे नजर.

Advertisment

किस एक्टर की हुई फिल्म में एंट्री? 

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, AA22xA6 में बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) नजर आ सकते हैं. दरअसल, मेकर्स ने फिल्म का दायरा बढ़ाने के लिए एक योजना बनाई है, जिसके  तहत टाइगर को फिल्म में देखा जा सकता है. हालांकि कहां जा रहा है कि एक्टर फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे. खबर तो ये भी सामने आ रही है कि टाइगर का रोल बेहद अहम होने वाला है. हालांकि अभी तक एक्टर के नाम को लेकर कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन कहा जा रहा है कि टाइगर को उनका रोल पसंद आया है और फिलहाल मेकर्स संग उनकी बातचीत चल रही है.

दीपिका संग ये एक्ट्रेसेस भी आएंगी नजर 

Deepika Padukone
Deepika Padukone Photograph: (Sun Pictures)

अल्लू अर्जून की फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के नाम की चर्चा तो काफी समय से हो रही है. इस बीच एक्ट्रेस के बर्थडे पर सन पिक्चर्स और सन म्यूजिक ने उनकी फोटो शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी थी. एक्ट्रेस की जो फोटोज शेयर की गई है, उन्हें देख लोगों को कहना है कि शायद दीपिका का ये लुक फिल्म AA22xA6 से हो सकता है. इसके अलावा बता दें कि फिल्म में दीपिका के अलावा  रश्मिका मंदाना, जान्हवी कपूर और मृणाल ठाकुर जैसी एक्ट्रेसेस का नाम भी सामने आ रहा है. हालांकि किसी के भी नाम की पुष्टि नहीं की गई है. फिल्म कब रिलीज होगी, इसे लेकर भी कुछ खबर अब तक सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें- Dhurandhar-Ikkis BO Collection: 33वें दिन ‘धुरंधर’ ने इन फिल्मों का भी तोड़ डाला रिकॉर्ड, ‘इक्कीस’ का ऐसा रहा हाल

Allu Arjun Tiger Shroff Atlee AA22xA6
Advertisment