Shraddha Kapoor With Rahul Modi: फिल्म 'आशिकी 2' से लोगों के दिलों में जगा बनाने वाली श्रद्धा कपूर ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. एक्ट्रेस की फिल्मों के साथ-साथ फैंस उनके सादगी भरे नेचर को भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं. एक्ट्रेस ने पिछले साल स्त्री 2 से खूब लाइमलाइट बटोरी थी. वहीं, हसीना अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं. हसीना का नाम 'तू झूठी मैं मक्कार' के राइटर राहुल मोदी के साथ जोड़ा जाता है. इस बीच इस रूमर्ड कपल की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसे देखने के बाद यूजर्स भड़क गए है. चलिए जानते हैं क्यों.
रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग दिखीं श्रद्धा
इस वक्त सोशल मीडिया पर श्रद्धा कपूर की रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी संग फोटोज वायरल हो रही हैं. वायरल हो रही फोटो में देखा जा सकता है कि राहुल और श्रद्धा फ्लाइट में साथ बैठे हैं और एक दूसरे के साथ ट्यूनिंग कर रहे हैं.
जहां श्रद्धा कपूर व्हाइट कलर की शर्ट और ब्लैक ट्राउजर में दिखीं, तो वहीं राहुल मोदी भी श्रद्धा को कॉपी करते दिख रहे हैं. फोटो में श्रद्धा और राहुल फोन में एक साथ कुछ डिस्कस करते नजर आ रहे हैं. दोनों को फ्लाइट में एक साथ देखकर किसी ने कपल की फोटो लीक कर दी. जिसे देखने के बाद यूजर्स का रिएक्शन सामने आ रहा है.
फोटो पोस्ट करने पर भड़के यूजर्स
/newsnation/media/media_files/2025/02/24/ciAYsNXfhJa0kvApDprh.jpg)
राहुल और श्रद्धा की फोटो वायरल होने के बाद यूजर्स भड़क गए हैं और उनकी प्राइवेसी की बात कर रहे हैं. एक ने लिखा- 'प्लीज इस फोटो को डिलीट करें.' दूसरे ने लिखा- 'इसे हटाए, हमें उनकी प्राइवेसी की इज्जत करनी चाहिए.' तीसरे यूजर ने लिखा- 'क्या आप प्राइवेसी की इज्जत करते है, क्या सच में आपको पता है कि प्राइवेसी क्या होती है., इसे डिलीट करें.'
वहीं, चौथे यूजर ने फोटो क्लिक करने वाले की ही क्लास लगा दी और कहा- 'शर्म आनी चाहिए, जिसने भी ये फोटो क्लिक की है. या फिर क्लिक करने से पहले एक्ट्रेस से पूछ लेना चाहिए था.'
ये भी पढ़ें- ग्रीन लहंगा में सजीं प्राजक्ता कोली, प्री-वेडिंग फंक्शन में मंगेतर संग हुई रोमांटिक