फ्लाइट से रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग लीक हुई श्रद्धा कपूर की फोटो, पोस्ट करने वाले पर भड़के यूजर्स

Shraddha Kapoor With Rahul Modi: श्रद्धा कपूर का नाम 'तू झूठी मैं मक्कार' के राइटर राहुल मोदी के साथ जोड़ा जाता है. इस बीच अब इस रूमर्ड कपल की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
shraddhak

Image Source- Social Media

Shraddha Kapoor With Rahul Modi: फिल्म 'आशिकी 2' से लोगों के दिलों में जगा बनाने वाली श्रद्धा कपूर ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. एक्ट्रेस की फिल्मों के साथ-साथ फैंस उनके सादगी भरे नेचर को भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं. एक्ट्रेस ने पिछले साल स्त्री 2 से खूब लाइमलाइट बटोरी थी. वहीं, हसीना अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं. हसीना का नाम  'तू झूठी मैं मक्कार' के राइटर राहुल मोदी के साथ जोड़ा जाता है. इस बीच  इस रूमर्ड कपल की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसे देखने के बाद यूजर्स भड़क गए है. चलिए जानते हैं क्यों.

Advertisment

रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग दिखीं श्रद्धा

इस वक्त सोशल मीडिया पर श्रद्धा कपूर की रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी संग फोटोज वायरल हो रही हैं. वायरल हो रही फोटो में देखा जा सकता है कि राहुल और श्रद्धा फ्लाइट में साथ बैठे हैं और एक दूसरे के साथ ट्यूनिंग कर रहे हैं.

जहां श्रद्धा कपूर व्हाइट कलर की शर्ट और ब्लैक ट्राउजर में दिखीं, तो वहीं राहुल मोदी भी श्रद्धा को कॉपी करते दिख रहे हैं. फोटो में श्रद्धा और राहुल फोन में एक साथ कुछ डिस्कस करते नजर आ रहे हैं. दोनों को फ्लाइट में एक साथ देखकर किसी ने कपल की फोटो लीक कर दी. जिसे देखने के बाद यूजर्स का रिएक्शन सामने आ रहा है.

 फोटो पोस्ट करने पर भड़के यूजर्स

shraddhakaa

राहुल और श्रद्धा की फोटो वायरल होने के बाद यूजर्स भड़क गए हैं और उनकी प्राइवेसी की बात कर रहे हैं. एक ने लिखा- 'प्लीज इस फोटो को डिलीट करें.' दूसरे ने लिखा- 'इसे हटाए, हमें उनकी प्राइवेसी की इज्जत करनी चाहिए.' तीसरे यूजर ने लिखा- 'क्या आप प्राइवेसी की इज्जत करते है, क्या सच में आपको पता है कि प्राइवेसी क्या होती है., इसे डिलीट करें.'

वहीं, चौथे यूजर ने फोटो क्लिक करने वाले की ही क्लास लगा दी और कहा- 'शर्म आनी चाहिए, जिसने भी ये फोटो क्लिक की है. या फिर क्लिक करने से पहले एक्ट्रेस से पूछ लेना चाहिए था.'

ये भी पढ़ें- ग्रीन लहंगा में सजीं प्राजक्ता कोली, प्री-वेडिंग फंक्शन में मंगेतर संग हुई रोमांटिक

Shraddha Kapoor with Rahul Modi Shraddha Kapoor boy friend latest news in Hindi Shraddha Kapoor Entertainment News in Hindi Rahul Modi Bollywood News in Hindi
      
Advertisment