ग्रीन लहंगा में सजीं प्राजक्ता कोली, प्री-वेडिंग फंक्शन में मंगेतर संग हुई रोमांटिक
प्राजक्ता कोली 25 फरवरी को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और मंगेतर वृषांक खनाल संग शादी करने जा रही हैं.
इससे पहले एक्ट्रेस ने अपनी मेहंदी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
एक्ट्रेस ग्रीन कलर के हैवी लहंगे में नजर आईं, जिसके साथ उन्होंने स्लीव्लेस ब्लाउट पेयर किया था. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि ये किस फंक्शन की फोटोज हैं.
अपने इस लुक के साथ प्राजक्ता ने मैचिंग गोल्डन नेकलेस और ईयररिंग्स पहन थे. वहीं, माथे पर बिंदी लगाई थी.
एक तस्वीर में हसीना अपने मंगेतर संग रोमांटिक होती नजर आईं. वृषांक खनाल उनके माथे पर किस करते दिखें.
वहीं, वृषांक खनाल के लुक की बात करें तो वो लाइट ग्रीन कलर का कुर्ता पहने थे, जिसे उन्होंने प्रिंटेड वेस्ट कोट के साथ पेयर किया था.
इन तस्वीरों में प्राजक्ता किसी में डांस तो किसी में मस्ती करती दिखीं. एक्ट्रेस की खुशी उनके चेहरे से साफ झलक रही है.