/newsnation/media/media_files/2025/11/24/shraddha-kapoor-health-update-2025-11-24-09-07-04.jpg)
Photograph: (shraddha kapoor/ Instagram)
Shraddha Kapoor Health Update: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ईथा' की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं हाल ही में फिल्म की शूटिंग करते वक्त एक्ट्रेस घायल हो गई थीं. जिसके बाद, अब उन्होंने अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है. जी हां, उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस से बातचीत की. फिर मजाक में कहा कि वो 'टर्मिनेटर' की तरह घूम रही हैं.
'थोड़ा आराम करना है'
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर फैंस के साथ बातचीत के दौरान जब श्रद्धा कपूर से उनकी चोट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'टर्मिनेटर की तरह घूम रही हूं. मसल्स टीयर (मांसपेशियां फट गई) हैं. ठीक हो जाएगा. बस थोड़ा आराम करना है लेकिन मैं बिल्कुल ठीक हो जाऊंगी.'
'ईथा' की शूटिंग में हुई थीं घायल
वहीं जब से श्रद्धा को चोट लगी है, तब से ही एक्ट्रेस के फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. बता दें कि इस महीने की शुरुआत में नासिक के पास औंधेवाड़ी में 'ईथा' की शूटिंग शुरू हुई थी. लावणी सीक्वेंस के दौरान एक्ट्रेस घायल हो गईं, जिससे उनके बाएं पैर में फ्रैक्चर हो गया.
ऐसे लगी थी चोट
श्रद्धा को इस महीने की शुरुआत में नासिक के पास औंधेवाड़ी में 'ईथा' की शूटिंग करते वक्त चोट लगी. लावणी डांस सीक्वेंस के दौरान उनके बाएं पैर में फ्रैक्चर हो गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रद्धा लावणी करते हुए घायल हुईं. लावणी म्यूजिक अपनी तेज धुनों और लय के लिए मशहूर है, और श्रद्धा ने चटक नौवारी साड़ी और भारी-भरकम जूलरी पहने हुए एनर्जेटिक स्टेप्स किए थे. डांस के दौरान एक सीक्वेंस में श्रद्धा ने अपना सारा वजन गलती से बाएं पैर पर डाल दिया, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और चोट लग गई.
शूटिंग शेड्यूल पर असर
घटना के बाद डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने 'ईथा' के नासिक शेड्यूल को तुरंत कैंसिल कर दिया. हालांकि, श्रद्धा ने शूटिंग के दिनों को बर्बाद नहीं करना चाहा और टीम को शेड्यूल में बदलाव करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि उनके क्लोज-अप सीन फिल्माए जाएं, ताकि शेड्यूल प्रभावित न हो.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 से इस कंटेस्टेंट का पत्ता साफ, अपने शो के लिए एकता कपूर ने तान्या-अमाल को दिया ऑफर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us