/newsnation/media/media_files/2025/11/24/bigg-boss-19-kunickaa-sadanand-eliminated-ekta-kapoor-offers-tanya-and-amal-role-in-her-show-2025-11-24-08-38-11.jpg)
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: 'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार में एक कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो गया. जी हां, इस एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने घरवालों से कुछ मजेदार टास्क कराए, वहीं प्रोड्यूसर एकता कपूर ने शो में दो कंटेस्टेंट्स को अपनी आगामी प्रोजेक्ट्स में काम करने का खास ऑफर दिया. इसके अलावा, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुस्ताख इश्क' की स्टार कास्ट विजय वर्मा और फातिमा सना शेख के साथ शो में पहुंचे. तो चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
एकता कपूर का बड़ा ऑफर
एकता कपूर ने अपनी शो की स्टार कास्ट में शामिल होने का ऑफर अमाल मलिक और तान्या मित्तल को दिया. इस मौके पर तान्या मित्तल ने एकता कपूर से कहा, 'थैंक्यू मैम, मैं कुनिका मैम से कह ही रही थी कि मेरा सपना था कि मैं आपके शो में काम करूं.' इस पर गौरव खन्ना ने तान्या को छेड़ते हुए कहा, 'तुम और अमाल स्क्रीन पर कपल अच्छे लगोगे.' वहीं, कुनिका सदानंद ने तान्या को सलाह देते हुए कहा, 'अच्छी एक्टिंग करना, हमारी नाक मत कटा देना.'
'गुस्ताख इश्क' की स्टार कास्ट का आगमन
वहीं फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की बतौर प्रोड्यूसर पहली फिल्म 'गुस्ताख इश्क' 28 नवंबर को रिलीज हो रही है. इस मौके पर मनीष मल्होत्रा अपनी फिल्म के लीड एक्टर्स विजय वर्मा और फातिमा सना शेख के साथ 'बिग बॉस 19' के सेट पर पहुंचे. इस दौरान फरहाना भट्ट ने शायरी सुनाई, जबकि शहबाज बदेशा ने इंग्लिश में कविता कही. इसके बाद सभी घरवालों को एक टास्क दिया गया, जिसमें उन्हें एक शायरी दी गई, जिसे हर कंटेस्टेंट को किसी दूसरे कंटेस्टेंट को डेडीकेट करना था.
इस हफ्ते कौन हुआ बेघर?
इसके साथ ही इस हफ्ते 'बिग बॉस 19' में शहबाज बदेशा के अलावा सभी कंटेस्टेंट नॉमिनेटेड थे. कुनिका सदानंद, मालती चहर, अमाल मलिक, अशनूर कौर, गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट इस हफ्ते नॉमिनेटेड थे.वहीं कम वोट मिलने की वजह से कुनिका सदानंद घर से बेघर हो गईं. घर से बाहर जाते समय उन्होंने तान्या और मालती से सॉरी कहा और बाकी घरवालों को कहा, 'टेढ़े हैं, पर मेरे हैं.'
ये भी पढ़ें: Birthday Special: न कभी एक्टिंग सीखी न ही दिया स्क्रीन टेस्ट, फिर भी सेलिना जेटली ऐसे बन गईं पॉपुलर एक्ट्रेस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us