/newsnation/media/media_files/2025/11/24/celina-jaitly-birthday-special-2025-11-24-07-47-05.jpg)
Photograph: (celina jaitley/ Instagram)
Celina Jaitly Birthday Special: सेलिना जेटली ने साल 2003 में फिल्म 'जानशीन' से अपने करियर की शुरुआत की थी, अब फिल्मी पर्दे से दूर हैं. हालांकि, एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं और अपने मधुर आवाज में गाने गाकर उन्हें हैरान करती रहती हैं. वो शौकिया तौर पर गाने गाती हैं और अपने फैंस से कनेक्ट रहती हैं. वहीं सेलिना जेटली 24 नवंबर को अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं. तो चलिए उनके बर्थडे पर हम आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें.
आर्मी बैकग्राउंड से आती हैं सेलिना जेटली
सेलिना जेटली एक आर्मी बैकग्राउंड से आती हैं. उनके पिता, कर्नल वी.के. जेटली और उनकी मां, मीता जेटली, दोनों ही भारतीय सेना के हिस्सा रहे हैं. उनके इकलौते भाई भी भारतीय सेना में हैं. परिवार के आर्मी बैकग्राउंड के कारण, सेलिना भी आर्मी का हिस्सा बनना चाहती थीं, लेकिन किस्मत ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में ला खड़ा किया. उनके सैन्य परिवार की छाप उनके व्यक्तित्व और विचारों पर आज भी साफ नजर आती है. खासकर, वो अपने माता-पिता से जुड़ी भावनात्मक पोस्ट्स के लिए सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहती हैं.
फेमिना मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स की यात्रा
2001 में सेलिना जेटली की लाइफ का अहम मोड़ आया, जब उन्होंने फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता. इसके बाद, उसी साल उन्हें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में चौथे रनर-अप का स्थान भी मिला, जिससे उनक फेम बढ़ा. इसी लोकप्रियता के कारण उन्हें फिल्मों में मौके मिलते गए.
करियर की शुरुआत और सफलता
2003 में उन्हें अपनी पहली फिल्म 'जानशीन' मिली, जिसमें वो एक्टर फरदीन खान के साथ नजर आईं. हालांकि, बहुत कम लोग यह जानते हैं कि सेलिना को अपनी फिल्मों के लिए कभी स्क्रीन टेस्ट नहीं देना पड़ा था. उनकी फिल्में उनके फेमिना मिस इंडिया की जीत और खूबसूरती की वजह से मिलीं.
एक्टिंग की ट्रेनिंग और करियर की दिशा
सेलिना ने कभी एक्टिंग की ट्रेनिंग नहीं ली. उनका मानना है कि एक्टिंग एक ऐसी कला है जिसे सिखाया नहीं जा सकता, यह भीतर से आती है. फिल्मों में कदम रखने से पहले वह आर्मी में शामिल होने का सपना देखती थीं, लेकिन उस समय महिलाओं को सिर्फ मेडिकल क्षेत्र में आर्मी का हिस्सा बनने की अनुमति थी. इसके बाद, उन्होंने डॉक्टर बनने के लिए पीएमटी परीक्षा भी दी थी और एमबीबीएस की पढ़ाई भी शुरू की थी, लेकिन वो पढ़ाई पूरी नहीं कर पाई.
फिल्में और निजी जीवन
अपने करियर में, सेलिना जेटली ने खेल (2003), नो एंट्री (2005), अपना सपना मनी मनी (2006), गोलमाल रिटर्न्स (2008), थैंक यू (2011), और विल यू मैरी मी (2012) जैसी फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाईं. साल 2011 में, उन्होंने ऑस्ट्रियाई इंटरप्रेन्योर और होटल बिजनेसमैन पीटर हाग से शादी की. एक साल बाद, 2012 में उन्होंने दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया.
ये भी पढ़ें: सुपरस्टार के सुपरहिट पिता, लिखने की कला ने बनाया इंडस्ट्री का किंग, कहलाए बॉलीवुड के हिट-मशीन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us