मां बनने के बाद पहली बार होली मनाएंगी टीवी की ये हसीनाएं, बच्चों संग खेलेंगी रंग

Holi 2025: देश भर में 14 मार्च को होली का त्योहार मनाया जा रहा है. टीवी की कुछ हसीनाएं इस साल मां बनने के बाद पहली बार अपने बच्चों के साथ जमकर रंग-गुलाल उड़ाएंगी.

Holi 2025: देश भर में 14 मार्च को होली का त्योहार मनाया जा रहा है. टीवी की कुछ हसीनाएं इस साल मां बनने के बाद पहली बार अपने बच्चों के साथ जमकर रंग-गुलाल उड़ाएंगी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
holia

Image Source- Instagram

Holi 2025: देश भर में 14 मार्च को होली का त्योहार मनाया जा रहा है. इस त्योहार के लिए आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक हर कोई रंगों में रंगा नजर आ रहा है.  इस बार की होली टीवी के कुछ हसीनाओं के लिए काफी खास होने वाली है. क्योंकि ये हसीनाएं मां बनने के बाद पहली बार अपने बच्चों के साथ  जमकर रंग-गुलाल उड़ाएंगी. इस लिस्ट में 5 हसीनाओं का नाम हैं और वो कौन हैं? चलिए जानते हैं.

Advertisment

युविका चौधरी  (Yuvika Chaudhary)

टीवी एक्ट्रेस युविका चौधरी और प्रिंस नरूला (Prince Narula) पिछले साल 19 अक्टूब को बेटी के पेरेंट्स बने थे. अब एक्ट्रेस मां बनने के बाद पहली बार होली मनाएंगी. एक्ट्रेस ने लोहड़ी की फोटोज भी शेयर की थी.

देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee)

एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने 18 दिसंबर 2024 को बेटी को जन्म दिया था. एक्ट्रेस के पति मुस्लिम हैं, लेकिन वो हिंदू त्योहार को काफी अच्छे से सेलिब्रेट करती हैं. इस बार हसीना अपने बेटे जॉय के साथ पहली होली मनाएंगी. 

 श्रद्धा आर्य (Shraddha Arya)

‘कुंडली भाग्य’फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य ने पिछले साल नवंबर में जुड़ाव बच्चों, एक बेटा और बेटी को जन्म दिया. अब हसीना मां बनने के बाद पहली बार  होली का त्योहार मनाएंगी. 

दृष्टि धामी (Drashti Dhami)

दृष्टि धामी ने भी पिछले साल अक्तूबर में बेटी को जन्म दिया था. एक्ट्रेस भी अब मां बनने के बाद पहली बार बेटी के साथ होली मनाएंगी. एक्ट्रेस  सोशल मीडिया पर हर त्योहार की मजेदार फोटोज शेयर करती रहती हैं.

रूही चतुर्वेदी (Ruhi Chaturvedi)

एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी ने  इस साल 9 जनवरी को बेबी गर्ल को जन्म दिया था. एक्ट्रेस अपनी बेटी दुआ के साथ पहली होली मनाएंगी.

होली और आमिर खान के जन्मदिन के मौके पर फिर से बड़े पर्दे पर लौटेगी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा'

सुपरहिट शो ने बनाया स्टार, फिर जीती रियलिटी शो की ट्रॉफी, अब स्टंट करता नजर आएगा ये टीवी एक्टर?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi happy holi shraddha arya Drashti Dhami Yuvika Chaudhary Devoleena Holi 2025 मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment