सुपरहिट शो ने बनाया स्टार, फिर जीती रियलिटी शो की ट्रॉफी, अब स्टंट करता नजर आएगा ये टीवी एक्टर?

TV Actor on Khatron Ke Khiladi 15: रियलिटी शो की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद ब ये एक्टर खतरों के खिलाड़ी में स्टंट करते नजर आएंगे. चलिए जानते हैं, इनके बारे में-

TV Actor on Khatron Ke Khiladi 15: रियलिटी शो की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद ब ये एक्टर खतरों के खिलाड़ी में स्टंट करते नजर आएंगे. चलिए जानते हैं, इनके बारे में-

author-image
Sezal Thakur
New Update
gaurav (1)

Image Source- Instagram

TV Actor on Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 15 (Khatron Ke Khiladi 15) को लेकर इन दिनों चर्चा तेज हो गई है. मेकर्स कंटेस्टेंट का चुनाव करने में जुट गए हैं और कई नाम सामने भी आने लग गए हैं. हालांकि अभी तक कुछ ऑफिश‍ियल नहीं हुआ है. अब टीवी के एक चर्चित एक्टर का नाम भी शो के लिए सामने आ रहा है, इस एक्टर ने हाल ही में एक  रियलिटी शो की ट्रॉफी अपने नाम की है. अब खबर आ रही है कि ये एक्टर खतरों के खिलाड़ी में स्टंट करते नजर आएंगे. चलिए जानते हैं, इनके बारे में-

Advertisment

कौन हैं ये एक्टर?

हम बात कर रहे हैं, टीवी शो अनुपमा में अनुज के रोल में घर-घर पहचान बनाने वाले एक्टर  गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) की. एक्टर ने अनुज कपाड़िया बनकर खूब लोकप्रियता हासिल की. वहीं, हाल ही में गौरव खन्ना ने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में अपनी कुकिंग से लोगों को इंप्रेस किया और ट्रॉफी अपने नाम की. वहीं, अब खबर है कि एक्टर को खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए अप्रोच किया गया है. हालांकि अभी सिर्फ बात चल रही हैं, कोई भी कंफर्मेशन सामने नहीं आई है. ऐसे में देखना होगा कि गौरव इस शो का हिस्सा बनते हैं या नहीं. इन खबरों पर अभी तक गौरव ने भी कोई रिएक्शन नहीं दिया है.

इन स्टार्स का भी नाम आया सामने 

‘खतरों के खिलाड़ी 15’ को लेकर अभी तक कई सेलिब्रिटीज के नाम सामने आ चुके हैं. जिनमें, बिग बॉस 18 में नजर आए चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, दिग्विजय राठी, रजत दलाल का नाम शामिल है. वहीं, सिद्धार्थ निगम, बसीर अली, गुल्की जोशी और 'गुम है किसी के प्यार में' फेम भाविका शर्मा का भी नाम सामने आ चुका है. इसके अलावा ये खबर भी आई थी कि बिग बॉस ओटीटी 2 के वनर एल्विश यादव को भी शो के लिए अप्रोच किया गया था, हालांकि उन्होंने इसे करने से मना कर दिया है. फिलहला अभी तक शो की फाइनल लिस्ट सामने नहीं आई है. 

'काम करना बहुत मुश्किल था', डीनो मोरिया ने बिपाशा बसु से ब्रेकअप के 23 साल बाद कही ये बात

'Kaun Banega Crorepati' के मंच पर फिर लौटेंगे अमिताभ बच्चन, सीजन 17 को लेकर की पुष्टि

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi tv news in hindi khatron ke khiladi gaurav khanna मनोरंजन न्यूज़ Khatron Ke Khiladi 15 gaurav khanna news
      
Advertisment